Bhilwara News: शातिर करोड़पति चोर, करता है प्रॉपर्टी में इनवेस्ट, कई शहरों में हैं बंगले h3>
प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा : एक ऐसा शातिर करोड़पति चोर, जिसने 40 से ज्यादा चोरी की वारदातें कीं। वो प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करता है औऱ उसके भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर और राजधानी जयपुर में बंगले होने के साथ-साथ 17 लाख रुपये का गोल्ड लोन भी है। 34 साल से वारदातें कर रहे इस शातिर चोर को राजस्थान की भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पुलिस ने दबोच लिया। शाहपुरा पुलिस ने अजमेर जिले के कादेड़ा गांव के कीर मोहल्ला के मूल निवासी और अभी हाल भीलवाड़ा के पटेल नगर में रहने वाले इस शातिर चोर बालूराम कीर को गिरफ्तार किया है। चोर बालूराम ने 6 अप्रैल को शाहपुरा में बैंक के बाहर गिरडीया के रहने वाले तोलाराम सुवालका की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 1.5 लाख रुपये चुराए थे। जिस पर शाहपुरा पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह थानाधिकारी घनश्याम सिंह देवड़ा के साथ साइबर सेल के एएसआई आशीष मिश्रा कॉन्स्टेबल दीपक और चंद्रपाल सिंह की टीम ने दबोचा। इससे जब गहन पूछताछ हुई तो एक चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
छह जिलों में 50 से अधिक वारदातें
आरोपी ने कबूला कि वह प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में 50 से अधिक चोरी की वारदातें कर चुका है ।6 अप्रैल को शाहपुरा में चोरी करने से पूर्व पिछले महीने टोंक जिले में भी इसने एक बैंक के बाहर खडे दुपहिया वाहन से नकदी चुराई थी। इसके खिलाफ जयपुर के 12 थानों में मुकदमे दर्ज है। जयपुर के माणक चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सालों पहले जयपुर के अल्बर्ट हॉल में हुई लाखों के जेवरात की चोरी में भी यह शामिल था। झालावाड़ जिले में गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर रुपए भी इसने चुराए थे। सीकर में बाइक चोरी करने का मामला भी इस पर दर्ज है। शातिर चोर के पास एक बाइक और कार भी है। बैंकों के बाहर खड़ी गाड़ियों से रुपए चुराने के लिए चोरी की बाइक से आता है।यह विभिन्न शहरों में रेकी कर बैंकों के बाहर खड़े वाहनों पर नजर रखता है।
वारदात करते समय मोबाइल फोन भी नहीं रखता
साथ ही यह चोरी की वारदात करते समय अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता है, जिससे पुलिस इसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर सके। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर यह अपने आप को फर्नीचर कारोबारी बताता है। भीलवाड़ा की भीमगंज थाना पुलिस ने 2 साल पहले इससे एक स्कूटी की डिक्की से ₹105000 चुराने के मामले में गिरफ्तार किया था। चोरी की रकम को यह प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के साथ-साथ मौज मस्ती में उड़ाता है। अब तक यह राजस्थान की राजधानी जयपुर, अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा में बंगले बना चुका है। साथ ही 17 लाख रुपये का गोल्ड लोन भी ले रखा है। अब यह शातिर करोड़पति चोर एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
Bank Loot: सवाई माधोपुर में bank of baroda ब्रांच में डकैती, ताबड़तोड़ फायरिंग कर 550000 रुपए लूट ले गए बदमाश
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
आरोपी ने कबूला कि वह प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में 50 से अधिक चोरी की वारदातें कर चुका है ।6 अप्रैल को शाहपुरा में चोरी करने से पूर्व पिछले महीने टोंक जिले में भी इसने एक बैंक के बाहर खडे दुपहिया वाहन से नकदी चुराई थी। इसके खिलाफ जयपुर के 12 थानों में मुकदमे दर्ज है। जयपुर के माणक चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सालों पहले जयपुर के अल्बर्ट हॉल में हुई लाखों के जेवरात की चोरी में भी यह शामिल था। झालावाड़ जिले में गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर रुपए भी इसने चुराए थे। सीकर में बाइक चोरी करने का मामला भी इस पर दर्ज है। शातिर चोर के पास एक बाइक और कार भी है। बैंकों के बाहर खड़ी गाड़ियों से रुपए चुराने के लिए चोरी की बाइक से आता है।यह विभिन्न शहरों में रेकी कर बैंकों के बाहर खड़े वाहनों पर नजर रखता है।
वारदात करते समय मोबाइल फोन भी नहीं रखता
साथ ही यह चोरी की वारदात करते समय अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता है, जिससे पुलिस इसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर सके। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर यह अपने आप को फर्नीचर कारोबारी बताता है। भीलवाड़ा की भीमगंज थाना पुलिस ने 2 साल पहले इससे एक स्कूटी की डिक्की से ₹105000 चुराने के मामले में गिरफ्तार किया था। चोरी की रकम को यह प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के साथ-साथ मौज मस्ती में उड़ाता है। अब तक यह राजस्थान की राजधानी जयपुर, अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा में बंगले बना चुका है। साथ ही 17 लाख रुपये का गोल्ड लोन भी ले रखा है। अब यह शातिर करोड़पति चोर एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
Bank Loot: सवाई माधोपुर में bank of baroda ब्रांच में डकैती, ताबड़तोड़ फायरिंग कर 550000 रुपए लूट ले गए बदमाश