Bhilwara : भगवान की बारात के विवाद में दो भाजपा विधायकों सहित 33 पर केस दर्ज h3>
Rajasthan news : सोमवार को घटना पर भीलवाड़ा पुलिस एक्शन मूड में आई। भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और गोपीचंद मीणा सहित 33 के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है। विधायक ने चेतावनी दी कि ऐसा आंदोलन होगा जो सम्भालना मुश्किल हो जाएगा। नगर परिषद सभापति ने प्रशासन पर अनुभवहीनता का आरोप लगाया।
प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा शहर (Bhilwara news) में भगवान चारभुजा नाथ की बारात के विवाद में पुलिस ने 2 विधायकों सहित 33 लोगों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्रवाई से कोटडी और भीलवाड़ा के लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया है। कोटडी चारभुजा नाथ मेवाड़ के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। इनके प्रति पूरे मेवाड़ में अगाध श्रद्धा है। सोमवार को कोटडी चारभुजा नाथ के तुलसी संग ब्याह रचाने को बारात लेकर आने के मामले में हुए विवाद में भीलवाड़ा शहर पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बेरवा की रिपोर्ट पर भीमगंज थाना पुलिस ने भीलवाड़ा से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी (Vitthal Shankar Awasthi), जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा (Gopichand Meena), भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, कोटडी पंचायत समिति प्रधान करण सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आँचलिया, कोटडी के पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा सहित 33 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 143, 188, 269, 270, 336 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उप अधीक्षक सदर रामचंद्र को अनुसंधान अधिकारी बनाया है। Bhilwara News : भगवान की बारात हंगामे में फंसी, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, बाज़ार हुए बंद बारात में सिर्फ 100 आदमी ही थे: विधायक अवस्थी अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा की कोटडी श्याम की बारात में 100 आदमी थे। मगर, उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।श्रद्धालुओं की सीमा निर्धारित करना प्रशासन की बचकानी हरकत लगती है। मैंने और भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया ने कलेक्टर से मिलकर यह विषय उठाया भी था। इससे पहले भी विक्रम संवत नव वर्ष के दिन भी प्रशासन ने 400-450 लोगों को नोटिस दे दिए थे, जो बिना किसी पुलिस रिकॉर्ड के मनमर्जी से दिए थे। ये नोटिस देकर प्रशासन पूरे शहर में उत्तेजना का वातावरण बना रहा है। विधायक अवस्थी ने यह भी कहा कि भीलवाड़ा के प्रमुख संत महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज को एक पुलिस उप अधीक्षक ने यह कह दिया था कि तुम्हें जेल में डाल देंगे। प्रशासन इन हरकतों को बंद करे। अन्यथा बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा होगा, जिसको संभालना प्रशासन के लिए मुश्किल होगा। मुकदमे को लेकर हम प्रशासन से बात करेंगे। मैं इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाऊंगा। प्रशासन को सभी लोगों से बैठकर चर्चा करना चाहिए। हिंदू या मुस्लिम त्यौहार पर जिस तरह का व्यवहार आप करोगे, उसी तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी। मेरा प्रशासन से आग्रह है कि उनका व्यवहार संवेदनशील हो, जिससे जनता भी संवेदनशील और जिम्मेदार बने। हथकड़ी चढ़ाने की अनूठी परंपरा है इस मंदिर में, इस बार तो कोई ‘जेल’ ही दान कर गया जनता सुधार देगी भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन को: पाठक भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि यह जिला प्रशासन का अविवेक पूर्ण रवैया है, जो पिछले कुछ दिनों से शांति व्यवस्था को धूमिल करने में लगा हुआ है। प्रशासन अपनी अनुभवहीनता के कारण ऐसे कृत्य कर रहा है, जिससे कि हिंदू समाज उद्वेलित हो और आंदोलन की ओर अग्रसर हो।भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन या तो अपना अविवेक पूर्ण रवैया सुधारे या फिर जनता सुधार देगी। कल बारात का मामला जनता और ठाकुर जी के हाथ में था। जनता और ठाकुर जी को जो करना था, वो कर लिया।
Gorakhnath Temple Attack: साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- गोरक्षधाम में आतंकियों की घटना पर सपा हमदर्द
अगला लेखBhilwara News : भगवान की बारात हंगामे में फंसी, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, बाज़ार हुए बंद
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : rajasthan police lodged fir against 2 bjp mla and others in bhilwara Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews