दलितों के हित में काम करने वाली भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने PM नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव नरेन्द्र मोदी कहीं से भी चुनाव लड़ें, मैं उनके ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में उतरूंगा।
चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा कि 15 मार्च को दिल्ली में बहुजन हुंकार रैली होगी। ये रैली दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। जो कोई भी इस रैली रोकने का प्रयास करेगा तो अब यह रैली नहीं रूकेगी। उन्होंने साफ़ किया वह बहुजन समाज के लिए है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मायावती को पूरा समर्थन दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए – उत्तर प्रदेश के मेरठ के अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर आज़ाद से मिलने प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज बब्बर पहुंचे। नेताओं ने चंद्रशेखर आज़ाद का हालचाल जाना। इस मुलाक़ात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है।