Bharatpur News: रात के अंधरे में किया था गोलीकांड, भरी दोपहर में पुलिस ने गोलियां बरसाने वालों को निकाला जुलूस

238
Bharatpur News: रात के अंधरे में किया था गोलीकांड, भरी दोपहर में पुलिस ने गोलियां बरसाने वालों को निकाला जुलूस

Bharatpur News: रात के अंधरे में किया था गोलीकांड, भरी दोपहर में पुलिस ने गोलियां बरसाने वालों को निकाला जुलूस

Crime News: सात दिन पहले भरतपुर में एक भाजपा नेता के हत्याकांड से जुउे 5 बदमाशों का पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को सरेराह जुलूस निकाला। पुलिस पांचों बदमाशों को जुलूस के रूप में थाने से कोर्ट तक लेकर गई। आम जनता के बीच बदमाशों का खौफ कम करने लिए निकाले इस जुलूस में शामिल सभी बदमाशों को कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा है।

 

हाइलाइट्स

  • बहुचर्चित हत्याकांड के गुनहगार 5 बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
  • पुलिस पांचों बदमाशों को जुलूस निकालकर थाने से ले गई कोर्ट पेशी पर
  • जुलूस निकालने का उद्देश्य आम जनता के बीच इन बदमाशों का खौफ कम करना
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर शहर (bharatpur city) में 4 सितंबर को रात गैंगवार में शामिल कृपाल हत्याकांड (kripal murder case) के पांच मुख्य आरोपियों को पुलिस ने रविवार को कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लाने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने पांचों आरोपियों का जुलूस निकालते हुए मथुरा गेट थाने से कोर्ट तक पैदल लेकर गई। आरोपियों के जुलूस के दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी पांचों आरोपियों की सुरक्षा में तैनात किए गए। मथुरा गेट थाने से कोर्ट तक के रास्ते को छावनी बना दिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद पांचों आरोपियों को कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पीसी पर भेजा गया है।

ताबड़तोड़ फायरिंग कर कृपाल सिंह जघीना को उतारा मौत के घाट

भरतपुर शहर में 4 तारीख को रात लगभग 11 बजे गैंगवार हो गई थी। जिसमें बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए और फायरिंग में कृपाल सिंह जघीना का मार डाला गया। बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी भी कृपाल सिंह के गांव जघीना के ही थे। गैंग के मुख्य सरगना कुलदीप जघीना और कृपाल सिंह जघीना में किसी जमीन को लेकर आपसी विवाद था और उसी विवाद के चलते कृपाल जघीना पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई।
Bharatpur Murder : भाजपा नेता के सीने को छलनी कर पूरा गैंग पहुंच गया गोवा , तीन राज्यों की पुलिस क्या कर रही थी?इंदौर में मिली लोकेशन, गोवा के रास्ते में गिरफ्तार
पुलिस ने कई टीमें गठित कर बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी। तभी पुलिस को आरोपियों की इंदौर में होने की सुचना मिली। लेकिन पुलिस के इंदौर पहुँचने से पहले ही बदमाश वहां से निकल गए। पुलिस ने फिर लोकेशन ली तो पता लगा की आरोपी गोवा की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने कोल्हापुर पुलिस से संपर्क किया। फिर कोल्हापुर पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Rajasthan News : 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, बीड़ी से चेहरा जलाया, अब मरते दम तक जेल में सड़ेगा
तीन आरोपी हमने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार, फिर निकाला जुलूस

एसपी श्याम सिंह ने बताया की 4 सितंबर को कृपाल सिंह जघीना की हत्या जघीना गेट पर हुई थी। घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बना दी थीं। कृपाल की हत्या कुलदीप और उसके साथियों के द्वारा की गई थी। तीन आरोपी हमने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिए गए थे। टेक्निकल टीम से जानकारी मिली की, कुलदीप और उसके साथी इंदौर की तरफ हैं। जिसके बाद इंदौर टीम भेजी गई इंदौर से पता लगा की इंदौर से आरोपी निकल चुके हैं। 8 सितंबर को कोल्हापुर पुलिस की मदद से आरोपियों को राउंडअप किया गया। भरतपुर से 2 SHO को आरोपियों को लेने के लिए भेजा। रविवार सुबह 11 सितंबर को आरोपियों को भरतपुर लाया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज आरोपियों को भारी पुलिस जाब्ते के साथ मथुरा गेट थाने से कोर्ट में पेश किया गया। एसपी श्याम सिंह ने बताया भरतपुर के बहुचर्चित हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है आरोपियों का जुलूस इसलिए निकाला गया ताकि जनता में संदेश जाए कि बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों का कोई वजूद नहीं है पुलिस का वजूद है।

Moosewala Murder Case: मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, धर दबोचा आखिरी शूटर

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News