Bharatpur में युवक पर Gym से बाहर हमला, तड़ातड़ गोलियां दागीं, धड़ाम से गिरा तो बरसाने लगे लाठियां, वीडियो Viral हुआ
Bharatpur Firing Video Goes Viral: राजस्थान के भरतपुर में एक जिम के बाद युवक पर जानलेवा हमला हुआ। लाठी-डंडों से जमकर पिटाई के बाद एक के बाद कई गोलियां दागी गईं। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान गजेंद्र गुर्जर के रूप में हुई है।
हाइलाइट्स
- भरतपुर में सुबह जिम से बाहर निकल रहे युवक पर हमला
- बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा, फायरिंग की
- पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
- ब्लैक रंग की स्कार्पियो गाड़ी में आए थे बदमाश
जिम के बाहर फायरिंग, लाठियों से हमला
यह मामला आज सुबह करीब आठ बजे का है। हीरादास बस स्टैंड से आगरा रोड पर एक जिम स्थित है। गजेंद्र गुर्जर वहां जिम करने रोजाना जाता है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उसकी रेकी की और फिर वहां पहुंचकर उसे दबोच लिया। सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है। जिसमे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाश गजेंद्र गुर्जर पर लाठिया मार रहे हैं। और जब वह नीचे जमीन पर गिर जाता है तो उसमे गोली मार देते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो जाते है।
पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कराई
अटल बंद थाना प्रभारी विजय छोकर ने बताया कि गजेंद्र गुर्जर जो जिम करने के लिए आया था। वहां से वह वापस जाने के लिए बाहर निकला ही था की एक स्कार्पियो में आये बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। सभी बदमाशों की सीसीटीवी के जरिये पहचान की जा रही है। जिले में नाकाबंदी कराई गई है। जल्दी ही सभी बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पार्षद का भाई है घायल
बदमाशों की फायरिंग में घायल हुआ गजेंद्र गुर्जर का भाई समुन्द्र सिंह वर्तमान में पार्षद है। जानकारी के मुताविक आपसी रंजिश को लेकर यह झगड़ा हुआ था। हालांकि यह रंजिश कब से चली आ रही थी यह नहीं पता। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Tonk के पीपलू में 3 बेटियों के साथ महिला ने कुंए में लगाई छलांग, जिसने देखा-सुना दंग रह गया
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप