Bhalswa Landfill News: भलस्वा लैंडफिल पर धधकती आग और धुएं के बीच कूड़ा बीनने पहुंच रहे लोग

146
Bhalswa Landfill News: भलस्वा लैंडफिल पर धधकती आग और धुएं के बीच कूड़ा बीनने पहुंच रहे लोग

Bhalswa Landfill News: भलस्वा लैंडफिल पर धधकती आग और धुएं के बीच कूड़ा बीनने पहुंच रहे लोग

राजेश पोद्दार, भलस्वा लैंडफिलः भलस्वा लैंडफिल दिल्ली के उन बड़े तीन लैंडफिल में से एक है, जहां पर रोजाना कई मीट्रिक टन कूड़ा पहुंचता है। लेकिन इस कूड़े के पहाड़ से कई लोगों की आजीविका भी चलती है। भलस्वा लैंडफिल के आसपास करीब दर्जनों ऐसे व्यवसाय पैदा हो चुके हैं। जिससे सैकड़ों लोग अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। इसमें कुछ लीगल तरीके से तो कुछ अवैध तरीके से इस व्यापार से जुड़े हैं। वे यहां पहुंचकर कूड़े से रॉ मटेरियल, लोहा, तांबा, प्लास्टिक सहित दूसरे चीजें इकट्ठा करते हैं।

जिसमें न सिर्फ बड़े, बल्कि बच्चे तक शामिल हैं। वे इस कूड़े के पहाड़ पर चढ़कर दिन भर यहां से लोहा, प्लास्टिक और दूसरी जरूरी चीजों को छांट कर नीचे लाते हैं, उनको अलग-अलग करके बेच देते हैं। कूड़े के ढेर से छांट कर निकाले गए कूड़े को खरीदने के लिए यहां पर कई बड़े व्यापारी भी मौजूद हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े गोदाम बनाए हुए हैं। वे इन लोगों से लोहा, स्टील, तांबा, प्लास्टिक को खरीद कर ट्रकों में भरकर दूसरी जगह पहुंचाते हैं।

Bhalswa Landfill Fire: मिथेन गैस से भड़की थी भलस्वा लैंडफिल साइट में आग, 40 डिग्री तापमान की वजह से खतरनाक ही रहेगी स्थिति
ऐसे में गुरुवार को जब एनबीटी की टीम भलस्वा लैंडफिल साइट पर पहुंची तो हमने देखा कि यहां चारों तरफ बड़े स्तर पर कूड़ा-कबाड़ जमा किया हुआ था। रबड़, प्लास्टिक, लोहे सहित दूसरे मेटल और कई प्रकार के केमिकल को यहां पर स्टोर किया जा रहा था। इतना ही नहीं धधकती आग और धुएं के बीच कूड़े के पहाड़ पर कई लोग चढ़कर जरूरत का सामान ढूंढने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें कई नाबालिग बच्चे भी मौजूद थे। हालांकि दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग और धुएं को काबू करने की जद्दोजहद कर रहे थे।

यहां मौजूद एक व्यापारी ने बताया कि वह पिछले करीब 18 साल से कूड़े को रीसायक्लिंग करने के काम से जुड़े हुए हैं। यहां पर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आए हुए लोग दिनभर कूड़े को छांटने का काम करते हैं। वह ऊपर कूड़े के पहाड़ पर चढ़कर कूड़े से जरूरत के सामान को छांट कर नीचे लाते हैं और हमें बेचते हैं। हमारे जरिए इस कूड़े से निकलने वाले प्लास्टिक समेत दूसरी चीजों को रीसायकल करने का काम किया जाता है हालांकि इस व्यापार में यहां लोग नॉर्थ एमसीडी के अप्रूवल पर काम कर रहे हैं, लेकिन कई लोग अवैध तरीके से भी यहां पर रीसायक्लिंग करने का काम करते हैं।

भलस्वा लैंडफिल में लगी भीषण आग पर केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐक्शन, नॉर्थ MCD पर ठोंका 50 लाख रुपये का जुर्माना
हालांकि यहां आस-पास मौजूद रिहायशी कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यहां पर धड़ल्ले से कूड़ा इकट्ठा करने का अवैध कारोबार चल रहा है। कई प्रकार के केमिकल और प्लास्टिक को जमा किया जाता है। कई बार यहां अचानक आग धड़क उठती है। धूएं की वजह से आसपास के लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। इसके खिलाफ कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link