Bhagalpur News: वन विभाग ने भागलपुर स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट को दिखाया आईना, रुकवाया रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट… वजह जान हैरान रह जाएंगे

128
Bhagalpur News: वन विभाग ने भागलपुर स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट को दिखाया आईना, रुकवाया रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट… वजह जान हैरान रह जाएंगे

Bhagalpur News: वन विभाग ने भागलपुर स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट को दिखाया आईना, रुकवाया रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट… वजह जान हैरान रह जाएंगे

भागलपुर: वन्य जीव अनापत्ति प्रमाण पत्र के अभाव में जिला वन विभाग ने गंगा नदी के तटबंधों पर भागलपुर रिवरफ्रंट परियोजना से संबंधित कार्य को रोक दिया है। दो ट्रैक्टरों सहित कुछ निर्माण उपकरण जब्त किए गए, इसके अलावा साइट कर्मियों को तब तक चल रहे काम को रोकने के लिए कहा गया, जब तक कि राष्ट्रीय और राज्य वन्यजीव बोर्ड द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मंजूरी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो जाता। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (BSCL) द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगभग 102 करोड़ रुपये की 1.1 किमी लंबी भागलपुर रिवरफ्रंट परियोजना शुरू की गई है।

बगैर NOC के चल रहा था स्मार्टसिटी का काम
वर्तमान में बगैर वन्यजीव बोर्ड की मंजूरी के बिना बरारी घाट क्षेत्र के पास बाउंड्रीवॉल, पाइलिंग और कॉलम सहित काम चल रहा है। सुल्तानगंज से कहलगांव तक गंगा का 60 किमीविक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य (वीजीडीएस) के तहत 1991 से एक संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) ने 1996 में गंगा डॉल्फिन को ‘लुप्तप्राय’ पशु प्रजातियों के रूप में वर्गीकृत किया। गंगा डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया था। 2009 में राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (NGRBA) के एक सम्मेलन में लुप्तप्राय गंगा डॉल्फिन के संरक्षण और संरक्षण के प्रयासों को गति मिली।
Patna Elevated Roads: अनीसाबाद से कंकड़बाग तक एलिविटेड रोड, नए हाईवे और मल्टीलेयर जंक्शन… बिहार और पटनावालों के एक साथ इतनी गुड न्यूज
पहले डॉल्फिन बचाओ, फिर बनना स्मार्ट
मछली पकड़ने के प्रयोजनों के लिए गंगा में मछली पकड़ने के जाल के उपयोग के अलावा सभी प्रकार की निर्माण और विकास गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसे अवैध माना गया है, बशर्ते कि विकास कार्य के लिए वैधानिक निकाय से आवश्यक मंजूरी प्रमाण पत्र किसी भी निर्माण / विकास कार्य को करने के लिए अग्रिम रूप से प्राप्त किया गया हो।
Bihar Weather Forecast: बिहार में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना, पढ़ लीजिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी
इसीलिए रोक दिया गया स्मार्ट सिटी वाला काम
भागलपुर संभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) भारत चिंता पल्ली ने मंगलवार को कहा कि ‘राष्ट्रीय/राज्य वन्यजीव बोर्ड से कोई मंजूरी प्रमाण पत्र के अभाव में वन विभाग द्वारा रिवरफ्रंट परियोजना का काम रोक दिया गया है। जिस एजेंसी को काम सौंपा गया है, वह कोई निकासी प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकी और कहा कि उन्होंने इसके लिए आवेदन किया है। इसलिए, हमने एजेंसी को मंजूरी प्रमाणपत्र मिलने तक सभी काम बंद करने के लिए कहा है।’ उधर बीएससीएल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) संदीप कुमार ने कहा ‘हमने पहले ही वन्यजीव मंजूरी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है और जल्द ही परियोजना का काम फिर से चालू हो जाएगा।’

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News