Bhagalpur Blast News : चार महीने में धमाकों से कई बार दहल चुकी है सिल्क सिटी, ये संयोग है या साजिश?

183
Bhagalpur Blast News : चार महीने में धमाकों से कई बार दहल चुकी है सिल्क सिटी, ये संयोग है या साजिश?

Bhagalpur Blast News : चार महीने में धमाकों से कई बार दहल चुकी है सिल्क सिटी, ये संयोग है या साजिश?

भागलपुर : बिहार का भागलपुर एक बार फिर धमाके (Bihar ke Bhagalpur me Dhamaka) से दहल उठा है। मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक का है, जहां देर रात एक घर में बम ब्लास्ट (Blast in Bhagalpur House) हुआ। इसमें एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। करीब 6 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के तीन मकान ध्वस्त हो गए।

घर में चल रहा था पटाखा बनाने का काम, तभी हुआ ब्लास्ट
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस मकान में ब्लास्ट हुआ उसमें बहुत दिनों से पटाखे और बम बनाने के काम चल रहा था। इसी बीच अचानक हुए धमाके से करीब दो किलोमीटर तक का इलाका दहल उठा। इसकी गूंज चार किलोमीटर तक सुनाई दी। ब्लास्ट की सूचना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब जिले में ब्लास्ट हुए हैं। पिछले चार महीने में कई बार सिल्क सिटी धमाकों से दहल चुकी है। दिसंबर में ही तीन धमाके सामने आए थे।

Bhagalpur Blast : बम धमाके से थर्राया भागलपुर, पूरा मकान जमींदोज… 5 लोगों की मौत और 11 लोग जख्मी
भागलपुर में सिर्फ दिसंबर में तीन ब्लास्ट
बिहार के भागलपुर में 9 दिसंबर को नाथनगर रेलवे स्टेशन से सटे कूड़ेदान के पास बम फटने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

दूसरी घटना 11 दिसंबर को हुई थी, जिसमें मोमिन टोला में एक कनस्तर बम विस्फोट में दो स्कूली बच्चे घायल हो गए थे।

14 दिसंबर को नाथनगर में ही टिफिन बम विस्फोट में 7 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।

62

Bihar News: भागलपुर में बम धमाके से हड़कंप, एक रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल

लगातार धमाके फिर मिले थे दो बम
जिले के नाथनगर में 14 दिसंबर को टिफिन बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 7 साल के बच्चे की मौत हुई थी। इसके एक दिन बाद ही 15 दिसंबर को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में खेत से दो जिंदा बम बरामद किए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया था। पुलिस अधिकारी ने भी बम मिलने की पुष्टि की थी।

Bhagalpur News: कुख्यात बदमाश सन्नी खटाल साथियों के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्टल-बम भी किया बरामद

15 मई 2021 को हुआ था एक घर में धमाका
15 मई, 2021 को भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर रखे बम में धमाका हो गया था। धमका इतना तेज था कि आसपास के तकरीबन आधा दर्जन घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गए थे। इस ब्लास्ट में एक घर की दीवार भी गिर गई थी।

Bhagalpur News: देर रात बम धमाके से दहला करोड़ी बाजार, दो जिंदा बम बरामद

भागलपुर धमाके को लेकर क्या बोले डीएम सुब्रत सेन
वहीं भागलपुर में अब हुए बम विस्फोट की सूचना के बाद डीएम सुब्रत सेन भी मौके पर पहुंचे। डीएम घटना स्थल पर एफएसएल की टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने स्वीकार किया कि जो घर जमींदोज हुआ वहां बारूद और अवैध पटाखा निर्माण का काम होता था। घायलों और मृतकों की संख्या को लेकर उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा और बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

625

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News