Betul News : शादी के बाद प्रेमिका ने बनाई दूरी तो प्रेमी ने उसके बच्चे के सामने 16 बार चाकू से गोद डाला

141
Betul News : शादी के बाद प्रेमिका ने बनाई दूरी तो प्रेमी ने उसके बच्चे के सामने 16 बार चाकू से गोद डाला

Betul News : शादी के बाद प्रेमिका ने बनाई दूरी तो प्रेमी ने उसके बच्चे के सामने 16 बार चाकू से गोद डाला

बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल ( Betul News ) में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को उसके मासूम बच्चे के सामने ही उसकी हत्या ( Boyfriend Killed Girlfriend ) कर दी। मासूम बेटा अपनी आंखों के सामने मां को तड़पते हुए मरते देखता रहा। घटना के बाद बच्चा डर से खुद को अलमारी में बंद कर लिया। वहीं, घटना के बाद आरोपी ने थाना जाकर सरेंडर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बैतूल के सारणी में सोमवार दोपहर एक प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। 2 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग को खत्म करने की प्रेमिका ने बात की, तो प्रेमी ने प्रेमिका के मासूम बेटे के सामने ही उस पर चाकू से 16 वार कर हत्या कर फरार हो गया। वहीं यह घटना देखकर मासूम बेटा डर गया और खुद को अलमारी में बंद कर लिया।

Satna News : प्‍यार परवान नहीं चढ़ तो प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, जहर पीकर नदी में कूदे
दिनदहाड़े की हत्या
बताया जा रहा है कि संदीप साहू नामक व्यक्ति ने 26 वर्षीय रुबीना की हत्या कर दी। दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या कर देने से शहर में सनसनी मच गई है। इस हत्याकांड को मृतिका रुबीना के मासूम बच्चे ने अपनी आंखों से देखा। मासूम बच्चे ने अपनी मां की हत्या की पूरी कहानी अपनी जुबानी आसपास के लोगों और पुलिस को बताई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बेटा मत मारो मुझे, बेटा प्लीज, मैं मां हूं तुम्हारी…और उस कपूत ने चाकुओं से गोद दिया
सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे का कहना है कि संदीप साहू सोमवार दोपहर बाद रुबीना के घर पहुंचा और उस पर चाकू से कई वार किए। गले समेत अन्य स्थानों पर चाकू के 16 निशान पाए गए हैं। गंभीर हालात में रुबीना को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Indore News : गुस्‍से में बुआ ने अपनी झोपड़ी जलाई, आग फैलने से पड़ोस में सो रही दो मासूम बच्चियों की मौत
प्रेम प्रसंग का है मामला
पुलिस इस घटना को प्रेम-प्रसंग को लेकर होना बता रही है। पुलिस के अनुसार, मृतका रुबीना और संदीप का 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रुबीना का बेटा बड़ा हो रहा था इसलिए उसने संदीप से प्रेम-प्रसंग को खत्म करने की बात कही। जिस पर संदीप ने चाकू से 16 बार कर रुबीना की हत्या कर दी।

Indore News: पानी का टैंकर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में निगमकर्मी को मारा चाकू, हालत नाजुक
मृतिका के पति आसिफ अली ने बताया कि संदीप 2 सालों से रुबीना को परेशान कर रहा था। 6 माह पहले भी संदीप ने रुबीना का सिर फोड़ दिया था। जिसकी शिकायत सारणी थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण हम मोहल्ला छोड़ दूसरे मोहल्ले में आ गए थे। सोमवार को संदीप आया और बेटे के सामने रुबीना की चाकू मारकर हत्या कर दी।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News