Bettiah News : बिहार में शादीशुदा जोड़ों का इश्क था परवान पर, लेकिन पड़ गई गांववालों की नजर और फिर तो…

174
Bettiah News : बिहार में शादीशुदा जोड़ों का इश्क था परवान पर, लेकिन पड़ गई गांववालों की नजर और फिर तो…

Bettiah News : बिहार में शादीशुदा जोड़ों का इश्क था परवान पर, लेकिन पड़ गई गांववालों की नजर और फिर तो…

नागेंद्र नारायण, बेतिया: बिहार में बेतिया जिले के नरकटियागंज से एक ऐसा अजीब मामला सामने आया जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। यहां एक प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने पकड़ लिया और बांध कर पीटा। आप सोचेंगे कि इसमें अजब क्या है, अजब ये कि गांव के लोगों ने जोड़े की दोबारा शादी करा दी। जी… आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा… दोबारा शादी, वो इसलिए कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही पहले से शादीशुदा थे। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में वो गांव वालों के हत्थे चढ़ गए और फिर वही हुआ जो इन मामलों में होता है।

प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई और दोबारा शादी
ये मामला नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुगौली गांव का है। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया।इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को बिजली के खंबे से रात भर बांध कर रखा और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद सुबह होने पर दोनों की जबरन शादी भी करा दी गई और गांव से निकाल दिया। वहीं इन सब बातों से पुलिस अनजान थी। लेकिन जब दोनों का खंबे से बंधे होने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी सकते में आ गई। मामला गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है। प्रेमी की पहचान लौकरिया गांव निवासी विनोद राम 26 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि प्रेमिका सुगौली गांव की ही रहने वाली है।

Gaya News : बिहार में सड़क पर अचानक हो गई मछलियों की बारिश, देखिए लोगों ने कैसे मचा दी लूट

पुलिस भी आ गई सकते में
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि वीडियो सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है। एसपी के मुताबिक जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी। उधर ग्रामीणों ने बताया कि दोनो के बीच लगभग 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला का पति मुंबई में रह कर ड्राइवर का काम करता है। गुरूवार की रात्रि में युवक अपनी प्रेमिका से मिलने सुगौली गांव के उसके घर में घुस गया। लेकिन इसी दौरान गांव वालों की नजर उस पर पड़ गई। फिर क्या था, महिला और उसे शादीशुदा प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को गांव में ही खंबे से बांध दिया गया और जमकर पीटा गया। रात भर प्रेमी जोड़ा खंबे में बंधा रहा।
Lalu Yadav News : जातीय जनगणना पर नीतीश की सर्वदलीय बैठक से ठीक एक दिन पहले लालू की मीटिंग, बिहार का सियासी तापमान बढ़ा
सुबह में शादीशुदा प्रेमी जोड़े की फिर से शादी
रातभर दोनों ही खंबे से बंधे रहे, इसके बाद सुबह होते ही युवक के परिजनों के सामने ही दोनों से एक एकरारनामा बनवाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी युवक से जबरन प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरवाया और दोनों गांव छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि दोनों ही पहले से शादीशुदा है‌ं, यही नहीं दोनों के बच्चे भी हैं। वही थानेदार अजय कुमार ने बताया कि पुछताछ के दौरान पता चला कि कि महिला अपने दो बच्चों के साथ उस युवक को लेकर कहीं चली गई, अब उसका पता लगाया जा रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News