Best Investment Options : जानिए बीते एक साल में सोना, चांदी, एफडी, शेयर मार्केट और बिटकॉइन में से किसने दिया सबसे अधिक रिटर्न

122
Best Investment Options : जानिए बीते एक साल में सोना, चांदी, एफडी, शेयर मार्केट और बिटकॉइन में से किसने दिया सबसे अधिक रिटर्न

Best Investment Options : जानिए बीते एक साल में सोना, चांदी, एफडी, शेयर मार्केट और बिटकॉइन में से किसने दिया सबसे अधिक रिटर्न

नई दिल्ली : जीवन में वित्तीय आजादी (Financial Independence) पाने के लिए इन्वेस्टमेंट (Investment) करना बहुत जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपको जीवन में वित्तीय संकट का सामना नहीं करना पड़े और आपके सभी बड़े खर्च आसानी से पूरे हो जाएं तो अपने जीवन के शुरुआती पड़ाव से ही बचत (Savings) शुरू करें। इससे भी जरूरी है कि इस बचत को सही निवेश विकल्प में निवेश करें। आज के समय में कई नए निवेश इंस्ट्रूमेंट्स (Investment Instruments) आ गए हैं। एफडी (FD) और स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes) सुरक्षित और परंपरागत निवेश विकल्पों में आते हैं। शेयर मार्केट (Share Market) और म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में थोड़ा जोखिम होता है। वहीं, क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) जैसे नए निवेश विकल्प किसी नियामक के अभाव में अत्यधित जोखिम से भरे हुए हैं। आज हम आपको सोना (Gold), चांदी (Silver), निफ्टी50 (Nifty50) और बिटकॉइन द्वारा एक साल में दिये गए रिटर्न के बारे में बताएंगे। इससे आपको अपने लिए सही निवेश विकल्प के बारे में फैसला लेने में कुछ मदद अवश्य मिल सकती है।

जानिए निफ्टी50 ने एक साल में कितना दिया रिटर्न

निफ्टी50 (Nifty50) भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) के लिए प्रमुख बेंचमार्क का काम करता है। निफ्टी50 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक है। इसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड टॉप 50 कंपनियां शामिल होती हैं। इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि निफ्टी50 भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टॉप-50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। हम सब जानते हैं कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत में शेयर बाजार काफी अधिक टूट गया था। तीन अप्रैल 2020 को निफ्टी 8,083 अंक पर आ गया था। इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली।

एक साल पहले के निफ्टी के स्तर की बात करें, तो 15 जून 2021 को यह 15,869 अंक पर था। इसके बाद इसमें भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। 18 अक्टूबर 2021 को उच्च स्तर 18,477 अंक तक गया था। आज 15 जून 2022 को निफ्टी टूटकर 15,726 अंक पर आ गया है। इस तरह बीते एक साल में निफ्टी में 143 अंक की मामूली गिरावट आई है। इस तरह निफ्टी को शेयर बाजार का बेंचमार्क मानते हुए हम कह सकते हैं कि बीते एक साल में शेयर बाजार में रिटर्न नहीं के बराबर रहा है, उल्टा मामूली नुकसान ही हुआ। यह बताता है कि अगर आपने एक साल पहले शेयर बाजार में एक लाख रुपये लगाए हैं, तो वे आज घटकर 99,100 रुपये रह गए।

बिटकॉइन में हुआ बड़ा घाटा
बिटकॉइन दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। बिटकॉइन (Bitcoin) में 20 नवंबर 2015 से ट्रेड हो रहा है। उस समय एक बिटकॉइन की कीमत 21,598 रुपये थी। बिटकॉइन का मूल्य 12 नवंबर 2021 को अपने उच्चतम स्तर 47,87,818 रुपये पर था। एक साल पहले की कीमत की बात करें तो एक बिटकॉइन 15 जून 2021 को 29,51,637 रुपये में मिल रहा था। आज एक बिटकॉइन की कीमत 16,53,538 रुपये रह गई है। इस तरह एक बिटकॉइन की कीमत एक साल में 12,98,099 रुपये घट चुकी है। ऐसे में इसमें एक साल में 43.97 फीसदी का नुकसान हुआ है। ऐसे में अगर किसी ने क्रिप्टोकरेंसी में एक साल पहले एक लाख रुपये लगाए, तो वे अब घटकर 56,030 रुपये रह गया।

सोने ने दिया इतना रिटर्न

बीते एक साल में सोने ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है। दिल्ली में एक साल पहले 15 जून 2021 को 24 कैरेट सोने की कीमत 50,210 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। यह कीमत अब 52,115 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इस तरह एक साल में सोने ने 3.79 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले सोने में एक लाख रुपये लगाए हैं, तो अब यह रकम बढ़कर 1,03,790 रुपये हो गई है।

चांदी से मिला यह रिटर्न

बीते एक साल में चांदी ने नकारात्मक रिटर्न दिया है। एक साल पहले चांदी की कीमत करीब 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम थी। चांदी की कीमत अब घटकर 59,874 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस तरह चांदी की कीमत में एक साल में 8,026 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है, जो कि 11.82 फीसदी है। इस तरह अगर एक साल में किसी ने एक लाख रुपये निवेश किए हैं, तो वह रकम घटकर 88,180 रुपये रह गई है।
Why Rupee Falling: आखिर क्यों गिरता जा रहा है रुपया, जानिए इस रुपये की कहानी… रुपये की ही जुबानी!
जानिए एफडी से कितना मिला रिटर्न

एफडी में आपका पैसा डूबने का जोखिम बहुत कम होता है। इसलिए एफडी से मिलने वाला रिटर्न सकारात्मक ही होता है। अगर हम एफडी पर विभिन्न बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों का औसत रिटर्न 5 फीसद माने, तो आपको एक साल में उतना फायदा तो हुआ ही है। इस तरह किसी ने एक साल पहले एक लाख रुपये एफडी में निवेश किया है, तो अब यह रकम बढ़कर 1,05,000 रुपये हो जाएगी।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News