देशभर में कोरोना से भयावह स्थिति बनी हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल का शुक्रवार का दौरा रद्द कर दिया है। पीएम मोदी ने आज बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को कोरोना के हालात पर बैठक करेंगे। गुरुवार को पीएम ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। पीएम ने कहा कि वह शुक्रवार को कोरोना को लेकर एक हाई लेवल बैठक में शामिल होंगे।
दरअसल 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले थे। मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में उनकी रैलियां थीं। बीजेपी ने इन रैलियों के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली थीं। कोलकाता में शहीद मीनार मैदान में पीएम मोदी की रैली के लिए टेंट, कुर्सियां, झंडे-बैनर आदि लग चुके थे। मालदा, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में भी ऐसी ही तैयारियां की गई थीं, लेकिन अब पीएम मोदी के ये सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं।
जनसभाओं में 500 से ज्यादा लोग नहीं
इससे पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजेपी ने फैसला किया था कि बंगाल में पीएम मोदी की बड़ी रैलियां अब नहीं होंगी। पीएम मोदी बंगाल में छोटी-छोटी जनसभा करेंगे। इन जनसभाओं में 500 से ज्यादा लोगों को उपस्थित रहने की इजाजत नहीं होगी।
26 अप्रैल को सातवें चरण की वोटिंग
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए आठ चरणों में वोटिंग हो रही है। इनमें से पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है। छठे चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले गए। सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती दो मई को होगी।
आयोग ने गोलीबारी पर TMC के आरोप नकारे
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के उस आरोप को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि नॉर्थ 24 परगना जिले के अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में उसके दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। तृणमूल ने आरोप लगाया था कि अशोक नगर सीट के तांग्रा इलाके स्थित मतदान केंद्र संख्या 79 के बाहर उसके दो कार्यकर्ता केंद्रीय बलों की गोली से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इलाके में बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं में झड़प हुई और दोनों तरफ से बमबारी हुई। अज्ञात लोगों ने केंद्रीय पुलिस बल को लेकर आए एक वाहन में भी तोड़फोड़ की। सीनियर अधिकारी ने बताया, केंद्रीय बलों द्वारा गोली चलाने की कोई घटना नहीं हुई है। ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है। यह आधारहीन आरोप है।
दो गुंडों को नहीं दे सकते बंगाल: ममता
दक्षिण दिनाजपुर में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक रैली को संबोधित किया। ममता ने रैली में कहा कि मैं कोई खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन खेल कैसे खेलते हैं, ये मैं जानती हूं। रैली में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम दिल्ली के दो गुंडों के सामने अपने बंगाल का समर्पण नहीं कर सकते। बता दें इसके पहले बुधवार को भी टीएमसी प्रमुख ने अपनी चुनावी रैली में पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोल चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेज है। मैं इसे मोदी निर्मित त्रासदी कहूंगी।