Bengal Chunav: आखिरी चरण में गुरुवार को 35 सीटों पर चुनाव, 283 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद

210
Bengal Chunav: आखिरी चरण में गुरुवार को 35 सीटों पर चुनाव, 283 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद


Bengal Chunav: आखिरी चरण में गुरुवार को 35 सीटों पर चुनाव, 283 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को आठवें और अंतिम चरण का चुनाव होगा। इसमें 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सभी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर होंगी जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मंडल को शुक्रवार शाम सात बजे तक निगरानी में रखा गया है क्योंकि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत, के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आठवें चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती का फैसला किया है जिनमें से 224 बीरभूम जिले में तैनात होंगी।

17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद
मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिए 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जाएंगे। तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्री- शशि पांजा और साधन पांडेय- क्रमश: उत्तरी कोलकाता की श्यामपुकुर और मानिकताला सीट से मैदान में हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है जहां टीएमसी और बीजेपी के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है।

कोरोना के कहर के बीच बंगाल में चुनाव, मास्क बांट रही ‘मोदीपारा’ टीम

मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूरी
अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मंगलवार को संक्रमण के 16403 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 776345 हो गई।

सांकेतिक तस्वीर



Source link