Behraich Viral video: मां की उखड़ती सांसें देख मुंह से ऑक्सिजन देने लगीं बेटियां पर अफसोस जान नहीं बच पाई h3>
हाइलाइट्स:
- यूपी में कोरोना संक्रमण से भयावह होती स्थिति के बीच झकझोर कर रख देने वाला वीडियो आया सामने
- बहराइच के जिला अस्पताल पहुंची एक महिला की मदद करने से लाचार सिस्टम ने हाथ खड़े कर दिए
- दोनों बेटियां मुंह से सांस देने की कोशिश करने लगीं लेकिन उनकी यह कोशिश मां को नहीं बचा सकी
बहराइच
यूपी में कोरोना संक्रमण से भयावह होती स्थिति के बीच झकझोर कर रख देने वाला वीडियो सामने आया है। बहराइच के जिला अस्पताल पहुंची एक मां की मदद करने से जब लाचार सिस्टम ने हाथ खड़े कर दिए तो उसकी दोनों बेटियां मुंह से सांस देने की कोशिश करने लगीं लेकिन अफसोस उनकी यह कोशिश मां को नहीं बचा सकी। कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई।
बहराइच जिला हॉस्पिटल में जरूरतमंद मरीजों को न तो बेड मिल रहा है और न ही ऑक्सिजन। शनिवार देर रात एक महिला को गंभीर हालत में लेकर परिवार वाले जिला हॉस्पिटल के इमर्जेंसी में पहुंचे। महिला की सांस उखड़ रही थी। वहां मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने ऑक्सिजन सिलिंडर देने से मना कर दिया। इस पर महिला के साथ आई दो बेटियों ने मुंह से ही मां को ऑक्सिजन देना शुरू कर दिया लेकिन कुछ देर बाद महिला की ऑक्सिजन के अभाव में मौत हो गई।
पढ़ें: कोरोना पेशेंट को नहीं मिला ऑक्सिजन तो मुंह से सांस देती हॉस्पिटल लाई पत्नी, फिर भी नहीं बच पाई जान
भाग खड़े हुए डॉक्टर और स्टाफ
महिला की उखड़ रही सांस और बेटियों को मुंह से ऑक्सिजन देते देख आपातकालीन कक्ष में मौजूद परिवारीजनों और अन्य तीमारदारों का सब्र जवाब दे गया। जमकर हंगामा हुआ। चिकित्सक और चिकित्साकर्मी भाग खड़े हुए। इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
जिला अस्पताल के सीएमएस की सफाई
आनन-फानन में मरीज को मौके से हटा दिया गया। आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी महिला के बारे में कुछ भी बताने से किनारा करते रहे। जिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि महिला जब अस्पताल आई थी तो तत्काल उसकी मौत हो गई थी। ऑक्सिजन की व्यवस्था है। बच्चियों को लगा कि वह अपने मुंह से हवा देकर कुछ कर सकती हैं, इसलिए ऐसा कर रही थीं। परिवारीजन महिला को तुरंत लेकर चले गए थे। इसलिए उनका नाम और पता कुछ नहीं नोट किया जा सका।
बहराइच का वायरल वीडियो
हाइलाइट्स:
- यूपी में कोरोना संक्रमण से भयावह होती स्थिति के बीच झकझोर कर रख देने वाला वीडियो आया सामने
- बहराइच के जिला अस्पताल पहुंची एक महिला की मदद करने से लाचार सिस्टम ने हाथ खड़े कर दिए
- दोनों बेटियां मुंह से सांस देने की कोशिश करने लगीं लेकिन उनकी यह कोशिश मां को नहीं बचा सकी
यूपी में कोरोना संक्रमण से भयावह होती स्थिति के बीच झकझोर कर रख देने वाला वीडियो सामने आया है। बहराइच के जिला अस्पताल पहुंची एक मां की मदद करने से जब लाचार सिस्टम ने हाथ खड़े कर दिए तो उसकी दोनों बेटियां मुंह से सांस देने की कोशिश करने लगीं लेकिन अफसोस उनकी यह कोशिश मां को नहीं बचा सकी। कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई।
बहराइच जिला हॉस्पिटल में जरूरतमंद मरीजों को न तो बेड मिल रहा है और न ही ऑक्सिजन। शनिवार देर रात एक महिला को गंभीर हालत में लेकर परिवार वाले जिला हॉस्पिटल के इमर्जेंसी में पहुंचे। महिला की सांस उखड़ रही थी। वहां मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने ऑक्सिजन सिलिंडर देने से मना कर दिया। इस पर महिला के साथ आई दो बेटियों ने मुंह से ही मां को ऑक्सिजन देना शुरू कर दिया लेकिन कुछ देर बाद महिला की ऑक्सिजन के अभाव में मौत हो गई।
पढ़ें: कोरोना पेशेंट को नहीं मिला ऑक्सिजन तो मुंह से सांस देती हॉस्पिटल लाई पत्नी, फिर भी नहीं बच पाई जान
भाग खड़े हुए डॉक्टर और स्टाफ
महिला की उखड़ रही सांस और बेटियों को मुंह से ऑक्सिजन देते देख आपातकालीन कक्ष में मौजूद परिवारीजनों और अन्य तीमारदारों का सब्र जवाब दे गया। जमकर हंगामा हुआ। चिकित्सक और चिकित्साकर्मी भाग खड़े हुए। इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
जिला अस्पताल के सीएमएस की सफाई
आनन-फानन में मरीज को मौके से हटा दिया गया। आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी महिला के बारे में कुछ भी बताने से किनारा करते रहे। जिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि महिला जब अस्पताल आई थी तो तत्काल उसकी मौत हो गई थी। ऑक्सिजन की व्यवस्था है। बच्चियों को लगा कि वह अपने मुंह से हवा देकर कुछ कर सकती हैं, इसलिए ऐसा कर रही थीं। परिवारीजन महिला को तुरंत लेकर चले गए थे। इसलिए उनका नाम और पता कुछ नहीं नोट किया जा सका।
बहराइच का वायरल वीडियो