Begusarai News: मानवाधिकार आयोग ने लिया ‘जली रोटियों’ पर संज्ञान, पूछा जेल में कैदियों के साथ ये कैसा व्यवहार h3>
बिहार के कारागार महानिदेशक को जेलों में खराब गुणवत्ता वाले भोजन परोसे जाने की सूचना पर नोटिस जारी कर दिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपने एक बयान में कहा, एनएचआरसी की ओर से यह नोटिस कैदियों को खराब भोजन परोसे जाने के मामले में भेजा गया है। इस मामले को NHRC की ओर से मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया गया है।
खबर का असर, डीजी को भेजा नोटिस
पटना/दिल्ली : NBT की खबर का असर हुआ है। जिसका नतीजा है कि मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को बिहार के कारागार महानिदेशक को जेलों में खराब गुणवत्ता वाले भोजन परोसे जाने की सूचना पर नोटिस जारी कर दिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपने एक बयान में कहा, एनएचआरसी की ओर से यह नोटिस कैदियों को खराब भोजन परोसे जाने के मामले में भेजा गया है। इस मामले को एनएचआसी की ओर से मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया गया है। बताते चलें ‘बेगूसराय में कच्ची पक्की और जली रोटी लेकर कोर्ट पहुंचा कैदी’ खबर 20 जुलाई को NBT ने सबसे प्रकाशित की थी। जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस खबर को संज्ञान लिया।
बेगूसराय : ‘ये तो जानवर भी नहीं खा पाएगा’, कच्ची और जली रोटी लेकर कैदी पंहुचा कोर्ट, मचा हड़कंप
6 सप्ताह के भीतर मांगी रिपोर्ट एनएचआरसी ने कच्ची पक्की रोटी के प्रकाश में आने पर कहा कि बेगूसराय की जेल, बिहार में कैदियों को खराब गुणवत्ता वाला भोजन परोसा जा रहा है। इस पर आयोग की ओर से डीजी, बिहार को नोटिस जारी कर खराब गुणवत्ता मामले की रिपोर्ट 6 सप्ताह के भीतर मांगी है। आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस में भोजन की गुणवत्ता मामले के अलावा राज्य की अन्य जेलों में बंद कैदियों के लिए अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति को भी शामिल करने को कहा है। बेगूसराय जेल में भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर बिहार के कारागार प्रमुख को एनएचआरसी का नोटिसNBT की खबर का दिल्ली से असर, ये था मामला पाठकों को जानकारी के लिए बताते चलें कि बेगूसराय जेल में कैदियों को खराब खाना देने की शिकायत को लेकर एक कैदी झोले में जली हुई रोटियां लेकर कोर्ट पहुंच गया। घटिया खाने की शिकायत पर कोर्ट हाजत में इसकी पड़ताल जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने की। कोर्ट परिसर में करीब आधे घंटे तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। कैदी रामजप्पो यादव ने कोर्ट में पेशी के दौरान अपने झोले में जेल की दर्जनों रोटियां लेकर पहुंचा था।
‘जांच जारी, कोई भी दोषी बचेगा नहीं’, सीतामढ़ी की घटना पर बोले मंत्री जमा खान, मंगल पांडेय ने क्या कहा
रामजप्पो यादव ने कहा, ‘सर यही रोटियां हम खाते हैं जिसे जानवर भी नहीं खाएगा’ रामजप्पो यादव ने रोटी दिखाते हुए कहा कि सर यही वो रोटी है जो मुझे खाने के लिए मिला है। ये रोटी जानवर भी नहीं खा पाएगा। जेल में कैदियों को जानवरों से भी बदतर खाना खिलाया जा रहा है। जेल प्रशासन कैदी को कच्ची रोटी देता है या फिर जली हुई। कोर्ट हाजत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कोर्ट हाजत में कैदी के पास रोटी देखी और पूछताछ की। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश झा ने बताया कि वीरपुर कांड संख्या 152/20 में जेल में बंद कैदी रामजप्पो के पुत्र चंदन कुमार ने जेल में खराब खाना कैदियों को दिए जाने की शिकायत की थी। कोर्ट हाजत में कैदी रामजप्पो से पुछताछ की गई और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
अगला लेखBihar Vidyapeeth Land: बिहार विद्यापीठ को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जमीन मामले में पटना हाईकोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews