Begusarai Beverage Bottling Plant : बेगूसराय में 550 करोड़ का पेप्सी प्लांट हुआ चालू, मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की राह पर बरौनी

463
Begusarai Beverage Bottling Plant : बेगूसराय में 550 करोड़ का पेप्सी प्लांट हुआ चालू, मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की राह पर बरौनी

Begusarai Beverage Bottling Plant : बेगूसराय में 550 करोड़ का पेप्सी प्लांट हुआ चालू, मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की राह पर बरौनी

Bihar News : 550 करोड़ की लागत से 55 एकड़ में वरुण बेवरेज लिमिटेड ने प्लांट का निर्माण कराया है। शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने के बाद बेगूसराय में पेप्सी प्लांट लगाने की शुरुआत हुई, जो महज 11 महीने में बनकर तैयार हो गया। अब बॉटलिंग का काम भी उद्घाटन के साथ शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से 1 मिनट में करीब 800 बोतल निर्माण की क्षमता है।

 

एस. कुमार, बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में 550 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बेवरेज बॉटलिंग प्लांट (Begusarai Beverage Bottling Plant) का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने कर दिया है। ये पेप्सी प्लांट बरौनी प्रखंड के असुरारी में लगा है। इसके शुरू होने से बरौनी मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की राह पर और आगे बढ़ गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने यहां शिलापट्ट का अनावरण करके और फीटा काटकर प्लांट की शुरुआत की। इसके साथ ही सीएम ने पेप्सी प्लांट का अंदर से निरीक्षण भी किया।

11 महीने में बनकर तैयार हुआ बॉटलिंग प्लांट
बताया जाता है कि 550 करोड़ की लागत से 55 एकड़ में वरुण बेवरेज लिमिटेड ने प्लांट का निर्माण कराया है। शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने के बाद बेगूसराय में पेप्सी प्लांट लगाने की शुरुआत हुई, जो महज 11 महीने में बनकर तैयार हो गया। अब बॉटलिंग का काम भी उद्घाटन के साथ शुरू हो जाएगा।

Bihar industry : employment को लगे पंख, पूर्वोत्तर में PepsiCo का सबसे बड़ा प्‍लांट बेगूसराय में… आज नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
प्लांट शुरू होने से लोगों को मिलेगा रोजगार
इस प्लांट के निर्माण से आसपास के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। बताया जाता है कि इस प्लांट से एक मिनट में करीब 800 बोतल निर्माण की क्षमता है। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी बेगूसराय पहुंचे।

बिहार में कहां-कहां लगी हैं इथेनॉल उत्पादन इकाई? उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दिया जवाब

बरौनी के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट के शुभारंभ से पहले वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रविकांत जयपुरिया ने उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से पटना में मुलाकात की थी। उन्होंने इस प्लांट के लिए जमीन आवंटन से लेकर निर्माण कार्य पूरा होने तक हर तरह के सहयोग के लिए मंत्री शाहनवाज हुसैन का आभार जताया। रविकांत जयपुरिया ने बताया था कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है और खास बात ये है कि सबसे रिकॉर्ड टाइम यानी सिर्फ 11 महीने में जमीन आवंटन से लेकर प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया गया।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : nitish kumar inaugurated beverage bottling plant worth 550 crore shahnawaz hussain also joined
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News