Beast Box Office Collection Day 1: थलपति विजय की ‘बीस्‍ट’ ने ओपनिंग डे पर किया निराश, तमिलनाडु में बनाया रेकॉर्ड

147
Beast Box Office Collection Day 1: थलपति विजय की ‘बीस्‍ट’ ने ओपनिंग डे पर किया निराश, तमिलनाडु में बनाया रेकॉर्ड


Beast Box Office Collection Day 1: थलपति विजय की ‘बीस्‍ट’ ने ओपनिंग डे पर किया निराश, तमिलनाडु में बनाया रेकॉर्ड

थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्‍म ‘बीस्‍ट’ (रॉ) ने पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस (Beast Box Office Collection Day 1) पर निराश किया है। इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन से सिर्फ 50 लाख रुपये की कमाई की है। नेल्‍सन दिलीप कुमार के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर देशभर में करीब 33 करोड़ रुपये की कमाई की है। खास बात यह है कि देश के बाकी हिस्‍सों में फिल्‍म का बिजनस भले ही खराब रहा हो, लेकिन तमिलनाडु में फिल्‍म रेकॉर्ड बनाया है। इस फिल्‍म ने पहले दिन तमिलनाडु में 27 करोड़ (नेट) का बिजनस किया है। जबकि फिल्‍म की ग्रॉस कमाई पहले दिन राज्‍य में 40 करोड़ रुपये है। इस तरह ‘बीस्‍ट’ ने थाला अजीत की तमिल फिल्‍म ‘वलिमै’ (Valimai) के 36.17 करोड़ रुपये के कलेक्‍शन के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है।

हालांकि, तमिल भाषा में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘सरकार’ का नंबर आता है, जिसने 32.84 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। इसके बाद ‘वलिमै’ का नंबर है, जिसने 36.17 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद विजय की ही फिल्म ‘मास्टर’ का नंबर है, जिसकी पहले दिन की ओपनिंग कमाई 25.26 करोड़ रुपये थी। टॉप-5 फिल्मों में अब पांचवें नंबर पर रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ है, जिसने पहले दिन 24.31 करोड़ रुपये कमाए थे।

हिंदी वर्जन में सिर्फ 55 लाख, यानी KGF 2 को खुला आमंत्रण
‘बीस्ट’ को दर्शकों से बहुत अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स नहीं मिला है। तमिलनाडु में विजय के स्‍टारडम के कारण फिल्‍म ने भले ही रेकॉर्ड कमाई कर ली है। लेकिन बाकी राज्‍यों में हाल बुरा है। बीस्‍ट ने चेन्‍नई में बुधवार को 1.96 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि हिंदी वर्जन से महज 50 लाख की कमाई करने वाली इस फिल्‍म ने अब गुरुवार को रिलीज हो रही KGF 2 को तगड़ा मौका दे दिया है। जिस तरह से यश की ‘केजीएफ 2’ को लेकर दर्शकों में क्रेज है, आंकलन है कि फिल्‍म पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर 38 करोड़ से अध‍िक की कमाई करेगी। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग भी बहुत तगड़ी हुई है।

KGF: Chapter 2 ने Advance Booking से मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही इतिहास रचने के लिए है तैयार
KGF 2 के स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या ने भी बढ़ाई मुश्‍क‍िलें
‘बीस्‍ट’ की कहानी के केंद्र में एक मॉल है, जिसे आतंकियों ने हाइजैक कर लिया है। वो अपने एक साथी आतंकी को छुड़ाने के लिए यह साजिश रचते हैं। लेकिन उसी मॉल में वीरा राघवन भी पहले से मौजूद मिलता है। वह अकेले ही आतंकियों से पंगा लेता है। फिल्‍म में धुआंधार ऐक्‍शन दिखाया गया है, लेकिन ‘केजीएफ 2’ के इंतजार में बैठे दर्शकों को एक दिन पहले रिलीज हुई ‘बीस्‍ट’ बहुत पसंद नहीं आई है। फिल्‍म की कमाई में कमी का एक बड़ा कारण यह भी है कि फिल्‍म को बहुत ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि यश की ‘केजीएफ 2’ देशभर में 4000 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है।

KGF Chapter 1 Recap: भूल तो नहीं गए रॉकी को? गरुड़ा से अधीरा तक, KGF2 से पहले रट्ट लीजिए ये 10 बातें
तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार हैं विजय, इसलिए….
हालांकि, उम्‍मीद यही है कि वीकेंड तक ‘बीस्‍ट’ की कमाई बढ़ेगी। विजय तमिलनाडु के सबसे बड़े सुपरस्‍टार्स में शुमार हैं। ऐसे में उनकी फिल्‍म को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता। फिल्‍म तमिलनाडु में आराम से 100 करोड़ के पार जाएगी। हालांकि, ‘केजीएफ 2’ के आगे देश के बाकी हिस्‍सों में फिल्‍म कितनी टिकती है और कितना कमा पाती है, यह देखने वाली बात होगी।



Source link