BB15: प्रतीक सेहजपाल ने जमकर उड़ाया रश्मि देसाई का मजाक, कहा- उसे बता दो, ‘उतरन’ खत्म हो गया है

77
BB15: प्रतीक सेहजपाल ने जमकर उड़ाया रश्मि देसाई का मजाक, कहा- उसे बता दो, ‘उतरन’ खत्म हो गया है


BB15: प्रतीक सेहजपाल ने जमकर उड़ाया रश्मि देसाई का मजाक, कहा- उसे बता दो, ‘उतरन’ खत्म हो गया है

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के बीते एपिसोड में प्रतीक सेहजपाल (Partik Sehajpal) को निशांत भट (Nishant Bhatt) के साथ रश्मि देसाई (Rashmi Desai) का मजाक उड़ाते हुए देखा गया था। इस दौरान उन्होंने उनके टीवी शो ‘उतरन’ (Uttaran) को लेकर भी काफी कुछ कहा था। इन दोनों के साथ शमिता शेट्टी (Shamita Sehtty) भी दिखाई दीं। जो दोनों की बातों पर हंस रही थीं।

दरअसल, प्रतीक कहते हुए पाए गए कि रश्मि बहुत ओवरएक्ट करती हैं, जबकि उनको बताया जाना चाहिए कि उतरन खत्म हो गया है। रश्मि देसाई की जब किसी से लड़ाई होती है तो वह बुरी तरह चिढ़ जाती हैं और लोगों पर चिल्लाने लगती हैं। ओवरएक्टिंग करने लग जाती हैं। प्रतीर इस दौरान रश्मि की नकल भी करते हैं और यह कहकर हंसने लग जाते हैं, ‘कोई उसे बता दे कि उतरन खत्म हो गया है, और चढ़ाई शुरू हो गई है।’

यह सुनकर निशांत भट भी हंसने लगते हैं और फिर खुद को रोक लेते हैं। फिर वो शमिता शेट्टी को चिढ़ाते हैं कि वह उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं। अगर वो रश्मि के बारे में बात करेंगे तो उन्हें बुरा लगेगा। शमिता उन दोनों की बातों से सहमत नहीं होती हैं और तीनों इसी बात पर हंसने लग जाते हैं। इसके बाद निशांत शो का टाइटल ट्रैक गाते हैं, ‘क्या होती है उतरन, कोई बताओं इनको शुरू हो चुकी है चढ़ान।’ तीनों रश्मि के पोल टास्क का भी जिक्र करते हैं। और उसका भी मजाक उड़ाते हैं। प्रतीक कहते हैं कैसे वह पूरे दिन चिल्लाती हैं और जब कोई खाना खाने के कहने जाता, तो वह ऐसे बिहेव करती हैं जैसे उनके पास कोई आवाज ही नहीं है। आगे प्रतीक कहते हैं कि बेशक यह टास्क टफ था, लेकिन शमिता का टास्क भी आसान नहीं था। वह भी बुरी तरह घायल हो गई थीं।

हालांकि यहां जल्दी से बोल पड़ते हैं कि वह देवोलीना और रश्मि की चोट का मजाक नहीं उड़ा रहे हैं। वह इसके प्रति संवेदनशील हैं। जिस पर निशांत कहते हैं कि जिस तरह राखी सावंत शमिता शेट्टी की चोट का मजाक उड़ा रही थीं, वैसे ही वह रश्मि का मजाक उड़ा रहे हैं।

बता दें कि वाइल्डकार्ड के तौर पर शो में आने के बाद रश्मि शुरू में तो सबके साथ अच्छे से बातें करती थीं लेकिन अब उनका गेम सिर्फ उमर रियाज और करण कुंद्रा के ही आस-पास घूमता दिखाई दे रहा है। देवोलीना भट्टाचार्जी से दोस्ती थी लेकिन गंदी लड़ाई होने के बाद वह भी दूर हो गईं और प्रतीक सेहजपाल के साथ जाकर खेलने लगीं।

Bigg Boss 15: देवोलीना ने पैंट में किया टॉयलेट, 15 घंटे पोल पर खड़े रहकर पूरा किया टास्कBigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश की हुई करण कुंद्रा, रश्मि और उमर से भयंकर लड़ाई, क्या शमिता शेट्टी जीतेंगी ‘टिकट टू फिनाले वीक’?

pratik (2)



Source link