BB OTT 2 July 31 Episode 45 LIVE: बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 4 सदस्य, नॉमिनेशन ने बढ़ाया घर का पारा h3>
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। दो हफ्ते पहले ही आशिका भाटिया का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो गया। उन्हें कम वोटों के कारण घर से बेघर कर दिया गया था। आशिका के जाने के बाद 31 जुलाई के एपिसोड में फ्रेश नॉमिनेशन हुए, जिनमें चौंकानेवाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कंटेस्टेंट्स के घरवाले भी उनसे मिलने पहुंचेंगे। जहां अविनाश सचदेव और अभिषेक मल्हान की मम्मी उनसे मिलने बिग बॉस के घर आईं, वहीं मनीषा रानी के पापा शो में पहुंचे।
इस ‘वीकेंड का वार’ पर सलमान खान ने एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की खूब क्लास लगाई थी। देखना यह होगा कि अब इन तीनों का गेम आने वाले इन दो हफ्तों में कैसा रहेगा। साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस नए हफ्ते में शो से किसका पत्ता कटेगा।
बेबिका के मन में एल्विश और अभिषेक के लिए टीस
44वें दिन की शुरुआत ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाने से होती है। कोई सो रहा है तो कोई डांस कर रहा है। मनीषा रानी जेल में खूब नाच रही होती हैं। पूजा बाथरूम एरिया में बेबिका से बात करती हैं। वह उन्हें बताती हैं कि अभिषेक उनके पास आए थे और बेबिका को समझाने के लिए कहा था। लेकिन बेबिका अभिषेक पर नाराज हो जाती हैं। उनके मन में अभी भी उन बातों को लेकर गुस्सा है, जो एल्विश ने उनके लिए कही थीं और अभिषेक ने उन्हें समझाया नहीं। दूसरी ओर मनीषा, अभिषेक से बात करती हैं और कहती हैं कि पिछले कुछ दिनों में पूजा भट्ट का बर्ताव उनके लिए बदल गया है। अभिषेक भी यह बात मानते हैं और कहते हैं कि पूजा जी की सारी बातें घूम-फिरकर मनीषा पर ही आ जाती हैं।
एल्विश ने बेबिका को मनाया, कबूल की अपनी गलती
एल्विश, बेबिका के पास जाते हैं और उनसे झगड़ा सुलझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन बेबिका कुछ नहीं बोलतीं। लेकिन मनीषा बीच में बोलने लगती हैं। एल्विश फिर मनीषा से कहते हैं कि उन्होंने आज तक किसी लड़की को नहीं मनाया। इसलिए पता नहीं है कि कैसे मनाएं। तब मनीषा, एल्विश से कहती हैं कि वह बेबिका से झूठ-झूठ कहें कि उनके होठ पंखुड़ी की तरह हैं, और मनाएं। अभिषेक, एल्विश से कहते हैं कि बेबिका के मन में यह बात है कि एल्विश ने जो भी बोला, वो मनीषा की बातों में आकर बोला। एल्विश फिर बेबिका को मनाने पहुंच जाते हैं। वह मम्मी की कसम खाकर सारी बातें बताते हैं। वह कबूल करते हैं कि उनकी गलती है और उन्होंने कुछ बातें गलत बोलीं। लेकिन वह ऐसे इंसान नहीं हैं। एल्विश कहते हैं कि वह हमेशा से ही बेबिका के साथ अच्छे रहे हैं। वह अपना टाइम लें और सोचें गलतियां इंसान से ही होती हैं। लेकिन बेबिका कुछ नहीं बोलतीं।
अभिषेक ने बेबिका से बोला सॉरी
अभिषेक भी बेबिका को मनाने जाते हैं। अभिषेक कहते हैं कि एल्विश बुरे इंसान नहीं हैं। उनका ऐसा कोई इंटेशन नहीं था। वह गरमागरमी में ऐसी बातें बोल गए। अभिषेक सारे झगड़ों के लिए अपनी और एल्विश की तरफ से सॉरी बोलते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह नहीं चाहते कि बेबिका उन्हें और एल्विश को कभी गलत लाइट में देखें।
पूजा भट्ट ने की टूटी शादी पर बात
पूजा भट्ट ने अपनी टूटी शादी के बारे में बात की और कहा कि उनकी 11 साल की शादी टूटी तो वह दर्द में थी। वह उनकी जिंदगी का सबसे लोएस्ट फेज़ था। उनके पति बहुत अच्छे थे, लेकिन वह खुद को तलाशना चाहती थीं। पूजा के मुताबिक, वह खुद को तलाशने और वापस लाने के बजाय शराब में डूब गईं। लेकिन फिर उन्होंने खुद को उससे बाहर निकाला।
नॉमिनेशन का तगड़ा ट्विस्ट, इन पर गिरी गाज
बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को लिविंग एरिया में एकत्रित करते हैं और नॉमिनेशन की घोषणा करते हैं। नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है और सबसे पहले एल्विश-बेबिका को एक्टिविटी एरिया में बुलाया जाता है। बिग बॉस उन्हें एक विकल्प देते हैं। उनके सामने जिया शंकर और पूजा भट्ट के कटआउट होते हैं। एल्विश और बेबिका को मिलकर किसी एक को नॉमिनेट करना है और किसी एक को सुरक्षित। इसके लिए बिग बॉस उन्हें बातचीत करने के लिए 10 मिनट का वक्त देते हैं। बेबिका और एल्विश मिलकर जिया शंकर को नॉमिनेट कर देते हैं और साथ में अपनी वजह बताते हैं। अभिषेक और मनीषा की बारी आती है तो वो जद हदीद को नॉमिनेट कर देते हैं और एल्विश को बचा लेते हैं। पूजा भट्ट और अविनाश सचदेव मिलकर मनीषा को नॉमिनेट करते हैं और बेबिका को बचा लेते हैं। जद और जिया की बारी आती है तो उन्हें अभिषेक और अविनाश में से किसी एक को नॉमिनेट करना पड़ता है। जद और जिया मिलकर अविनाश को नॉमिनेट कर देते हैं। इस तरह जो सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं, वो हैं जिया शंकर, जद हदीद, मनीषा रानी और अविनाश सचदेव।
जिया ने किया नॉमिनेट तो अविनाश को लगा शॉक
इस नॉमिनेशन के बाद अविनाश और जिया के बीच बहस हो जाती है। अविनाश को इस बात से झटका लगता है कि जिया ने अभिषेक की बजाय उन्हें नॉमिनेट किया। जिया अपनी सफाई देती हैं और कहती हैं कि अभिषेक ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं। उनका गेम अच्छा रहा है। इसलिए उन्होंने अभिषेक के बजाय अविनाश को नॉमिनेट किया। जद हदीद को इस बात से झटका लगता है जब नॉमिनेशन के दौरान जिया ने उन्हें यह कह दिया कि वह कैसे फादर हैं। इस पर जद रो पड़ते हैं। तब पूजा भट्ट उन्हें हिम्मत देती हैं।
इस ‘वीकेंड का वार’ पर सलमान खान ने एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की खूब क्लास लगाई थी। देखना यह होगा कि अब इन तीनों का गेम आने वाले इन दो हफ्तों में कैसा रहेगा। साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस नए हफ्ते में शो से किसका पत्ता कटेगा।
बेबिका के मन में एल्विश और अभिषेक के लिए टीस
44वें दिन की शुरुआत ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाने से होती है। कोई सो रहा है तो कोई डांस कर रहा है। मनीषा रानी जेल में खूब नाच रही होती हैं। पूजा बाथरूम एरिया में बेबिका से बात करती हैं। वह उन्हें बताती हैं कि अभिषेक उनके पास आए थे और बेबिका को समझाने के लिए कहा था। लेकिन बेबिका अभिषेक पर नाराज हो जाती हैं। उनके मन में अभी भी उन बातों को लेकर गुस्सा है, जो एल्विश ने उनके लिए कही थीं और अभिषेक ने उन्हें समझाया नहीं। दूसरी ओर मनीषा, अभिषेक से बात करती हैं और कहती हैं कि पिछले कुछ दिनों में पूजा भट्ट का बर्ताव उनके लिए बदल गया है। अभिषेक भी यह बात मानते हैं और कहते हैं कि पूजा जी की सारी बातें घूम-फिरकर मनीषा पर ही आ जाती हैं।
एल्विश ने बेबिका को मनाया, कबूल की अपनी गलती
एल्विश, बेबिका के पास जाते हैं और उनसे झगड़ा सुलझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन बेबिका कुछ नहीं बोलतीं। लेकिन मनीषा बीच में बोलने लगती हैं। एल्विश फिर मनीषा से कहते हैं कि उन्होंने आज तक किसी लड़की को नहीं मनाया। इसलिए पता नहीं है कि कैसे मनाएं। तब मनीषा, एल्विश से कहती हैं कि वह बेबिका से झूठ-झूठ कहें कि उनके होठ पंखुड़ी की तरह हैं, और मनाएं। अभिषेक, एल्विश से कहते हैं कि बेबिका के मन में यह बात है कि एल्विश ने जो भी बोला, वो मनीषा की बातों में आकर बोला। एल्विश फिर बेबिका को मनाने पहुंच जाते हैं। वह मम्मी की कसम खाकर सारी बातें बताते हैं। वह कबूल करते हैं कि उनकी गलती है और उन्होंने कुछ बातें गलत बोलीं। लेकिन वह ऐसे इंसान नहीं हैं। एल्विश कहते हैं कि वह हमेशा से ही बेबिका के साथ अच्छे रहे हैं। वह अपना टाइम लें और सोचें गलतियां इंसान से ही होती हैं। लेकिन बेबिका कुछ नहीं बोलतीं।
अभिषेक ने बेबिका से बोला सॉरी
अभिषेक भी बेबिका को मनाने जाते हैं। अभिषेक कहते हैं कि एल्विश बुरे इंसान नहीं हैं। उनका ऐसा कोई इंटेशन नहीं था। वह गरमागरमी में ऐसी बातें बोल गए। अभिषेक सारे झगड़ों के लिए अपनी और एल्विश की तरफ से सॉरी बोलते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह नहीं चाहते कि बेबिका उन्हें और एल्विश को कभी गलत लाइट में देखें।
पूजा भट्ट ने की टूटी शादी पर बात
पूजा भट्ट ने अपनी टूटी शादी के बारे में बात की और कहा कि उनकी 11 साल की शादी टूटी तो वह दर्द में थी। वह उनकी जिंदगी का सबसे लोएस्ट फेज़ था। उनके पति बहुत अच्छे थे, लेकिन वह खुद को तलाशना चाहती थीं। पूजा के मुताबिक, वह खुद को तलाशने और वापस लाने के बजाय शराब में डूब गईं। लेकिन फिर उन्होंने खुद को उससे बाहर निकाला।
नॉमिनेशन का तगड़ा ट्विस्ट, इन पर गिरी गाज
बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को लिविंग एरिया में एकत्रित करते हैं और नॉमिनेशन की घोषणा करते हैं। नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है और सबसे पहले एल्विश-बेबिका को एक्टिविटी एरिया में बुलाया जाता है। बिग बॉस उन्हें एक विकल्प देते हैं। उनके सामने जिया शंकर और पूजा भट्ट के कटआउट होते हैं। एल्विश और बेबिका को मिलकर किसी एक को नॉमिनेट करना है और किसी एक को सुरक्षित। इसके लिए बिग बॉस उन्हें बातचीत करने के लिए 10 मिनट का वक्त देते हैं। बेबिका और एल्विश मिलकर जिया शंकर को नॉमिनेट कर देते हैं और साथ में अपनी वजह बताते हैं। अभिषेक और मनीषा की बारी आती है तो वो जद हदीद को नॉमिनेट कर देते हैं और एल्विश को बचा लेते हैं। पूजा भट्ट और अविनाश सचदेव मिलकर मनीषा को नॉमिनेट करते हैं और बेबिका को बचा लेते हैं। जद और जिया की बारी आती है तो उन्हें अभिषेक और अविनाश में से किसी एक को नॉमिनेट करना पड़ता है। जद और जिया मिलकर अविनाश को नॉमिनेट कर देते हैं। इस तरह जो सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं, वो हैं जिया शंकर, जद हदीद, मनीषा रानी और अविनाश सचदेव।
जिया ने किया नॉमिनेट तो अविनाश को लगा शॉक
इस नॉमिनेशन के बाद अविनाश और जिया के बीच बहस हो जाती है। अविनाश को इस बात से झटका लगता है कि जिया ने अभिषेक की बजाय उन्हें नॉमिनेट किया। जिया अपनी सफाई देती हैं और कहती हैं कि अभिषेक ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं। उनका गेम अच्छा रहा है। इसलिए उन्होंने अभिषेक के बजाय अविनाश को नॉमिनेट किया। जद हदीद को इस बात से झटका लगता है जब नॉमिनेशन के दौरान जिया ने उन्हें यह कह दिया कि वह कैसे फादर हैं। इस पर जद रो पड़ते हैं। तब पूजा भट्ट उन्हें हिम्मत देती हैं।