Bank Holidays In March 2023: फटाफट निपटा लें काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

34
Bank Holidays In March 2023: फटाफट निपटा लें काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays In March 2023: फटाफट निपटा लें काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


नई दिल्ली: फरवरी का महीना खत्म होने वाला है। कुछ ही दिन में मार्च शुरू हो जाएगा। अगर आपका बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। मार्च में बैंक 12 दिन बंद (Bank Holidays March 2023) रहने वाले हैं। ऐसे में आपका जरूरी काम लटक सकता है। मार्च में होली (Holi 2023) समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं। इन त्योहारों के साथ रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 6 साप्ताहिक छुट्टियां (Bank Holiday) शामिल हैं। बैंकों में महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम जारी रहता है। बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी (Bank Holiday) रहती है। मार्च में होली और श्री राम नवमी सहित कई छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में आप अपने बैंक से संबंधित काम बिना देरी किए जल्द से जल्द पूरा कर लें। यहां हम आपको मार्च में बैंकों के अवकाश की पूरी जानकारी दे रहे हैं। विशेष राज्य की क्षेत्रीय छुट्टियों के आधार पर बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों पर भी बंद हो सकते हैं। ऐसी क्षेत्रीय छुट्टियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं और RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका उल्लेख नहीं किया जाता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में 500 पदों पर निकली भर्ती, 14 मार्च तक ऐसे करें अप्लाई

मार्च 2023 में इन तारीखों पर बंद हैं बैंक

3 मार्च (शुक्रवार)- चापचर कुट- मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे
5 मार्च – रविवार को बैंक बंद रहेंगे
7 मार्च (मंगलवार)- होली/ होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा- महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, श्रीनगर, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, तेलंगाना और झारखंड में बैंक बंद हैं
8 मार्च (बुधवार)- होली/होली दूसरा दिन- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन: त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बेंगा में बैंक बंद रहेंगे
9 मार्च- गुरुवार- (होली)- बिहार में बैंक बंद हैं
11 मार्च – महीने का दूसरा शनिवार
12 मार्च – रविवार
19 मार्च – रविवार
22 मार्च- (बुधवार)- गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, गोवा, बिहार और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
25 मार्च – चौथा रविवार
26 मार्च – रविवार
30 मार्च – श्री राम नवमी

Indian Railway: पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले देख लीजिए पूरी लिस्ट

नेट बैंकिंग से कर सकेंगे काम

बैंकों में भले ही छुट्टियां हों, लेकिन नेट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप घर बैठे अपने काम निपटा सकेंगे। बैंकों में ये सुविधाएं 24 घंटे ऑन रहेंगे। हालांकि एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। ऐसे में आप छुट्टियों से पहले कैश निकालकर रख सकते हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News