BAN vs AFG LIVE Score, Asia Cup 2023: बांग्लादेश की पारी का आगाज, फारूकी ने संभाली गेंदबाजी आक्रमण की कमान

20
BAN vs AFG LIVE Score, Asia Cup 2023: बांग्लादेश की पारी का आगाज, फारूकी ने संभाली गेंदबाजी आक्रमण की कमान


BAN vs AFG LIVE Score, Asia Cup 2023: बांग्लादेश की पारी का आगाज, फारूकी ने संभाली गेंदबाजी आक्रमण की कमान

Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2023 LIVE Score: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2023 में टक्कर हो रही है। दोनों टीम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। बांग्लादेश के लिए यह ‘करो या मरो’ मुकाबला है। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम अगर लगातार दूसरा मैच गंवा देती है तो टूर्नामेंट से  बाहर हो जाएगी। बांग्लादेश को पहले मैच में श्रीलंका ने 5 विकेट से रौंदा था। वहीं, हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रही है। अफगानिस्तान को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच लाइव स्कोरकार्ड

BAN 14/0 (1 ओवर)*

3:05 PM बांग्लादेश की पारी शुरू हो चुकी है। मोहम्मद नईम और मेहदी हसन मिराज बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। अफगानिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण की कमान फजलहक फारूकी ने संभाली। उन्होंने पहले ओवर में 14 रन दिए, जिसमें 5 वाइड के हैं। नईम ने दूसरी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर सिंगल निकाला।

2:55 PM बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान वनडे हेड-टू-हेट की बात करें तो शाकिब ब्रिगेड ने मामूली बढ़त हासिल है। दोनों टीमों की 50 ओवर फॉर्मेट में कुल 14 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें बांग्लादेश ने 8 जबकि बांग्लादेश ने 6 मैच में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश का आंकड़ों में भले ही पलड़ा भारी है मगर दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज खेली गई तो अफगानिस्तान ने 2-1 के अंतर से विजयी परचम फहराया। अफगानिस्तान ने दो महीने पहले बांग्लादेश को उसी के घर में धूल चटाई थी। बता दें कि पाकिस्तान की सरजमीं पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश पाकिस्तान की पहली बार भिड़ंत हो रही है।

2:50 PM बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।

2:45 PM अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान।

2:40 PM बांग्लादेश ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बॉलिंग का न्यौता दिया है। बांग्लादेशी कप्तानी शाकिब ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह अच्छा विकेट लग रहा है। मौसम बहुत गर्म है। आज एक नया दिन है। उम्मीद है कि हम बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाएंगे। अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। काफी उत्साहित हूं। हमारे यहां काफी समर्थक हैं। तैयारी काफी अच्छी थी।

2:35 PM बांग्लादेश का एशिया कप 2023 स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदय, मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अफीफ हुसैन, हसन महमूद , शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, अनामुल हक।

2:30 PM अफगानिस्तान का एशिया कप 2023 स्क्वॉड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, गुलबदीन नायब, रियाज हसन, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, नूर अहमद, सुलेमान सफी।



Source link