Bageshwar Baba: बागेश्वर सरकार के दरबार में खुली नीतीश सरकार की पोल, महिला ने जो कहा वह हैरान करने वाला है!

25
Bageshwar Baba: बागेश्वर सरकार के दरबार में खुली नीतीश सरकार की पोल, महिला ने जो कहा वह हैरान करने वाला है!

Bageshwar Baba: बागेश्वर सरकार के दरबार में खुली नीतीश सरकार की पोल, महिला ने जो कहा वह हैरान करने वाला है!

पटना: राजधानी के नौबतपुर में बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पांच दिवसीय दिव्य दरबार समाप्त हो गया। अंतिम दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम तो आज जा रहे हैं। आप लोगों से वाद करके जा रहे हैं कि हम फिर आएंगे। बागेश्वर सरकार ने कहा कि बिहार में बहुत आनंद आया। यहां हनुमान जी कि इतनी कृपा बरसी कि सब भूत भाग गए। उन्होंने कहा कि आप सब मेरी आत्मा हो। जब तक मेरे शरीर में प्राण रहेंगे, हम बिहार आते रहेंगे। हनुमंत कथा के अंतिम दिन बागेश्वर सरकार के दरबार में नीतीश सरकार की पोल भी खुल गई। एक महिला ने जो कहा, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

महिला की बात सुन हर कोई हैरान

दरअसल, दिव्य दरबार के अंतिम दिन नवादा से एक महिला पहुंची थी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास पहुंचते ही रोने लगती है। कुछ बोलती है फिर चुप हो जाती है। इस दौरान बाबा कुछ पर्ची पर लिख रहे होते हैं। महिला हाथ जोड़कर बैठ जाती है। कुछ देर बाद बाबा उससे समस्य पूछते हैं। महिला जो कहती है, उसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है।

पति बहुत दारू पीता है

पति बहुत दारू पीता है

महिला कहती है कि घर में बहुत परेशानी है। समझ में नहीं आता है कि क्या करें क्या नहीं। महिला आगे कहती है कि उसका पति बहुत दारू पीता है। आप ही कुछ कीजिए। इस पर बाबा पर्ची पढ़ते हैं और कहते हैं कि चिंता मत करो बहन। अब बुरे दिन जाने वाले हैं। बागेश्वार बाबा ने तुम्हारी अर्जी स्वीकार कर ली है। आगे बागेश्वर बाबा कहते हैं कि तुम्हारे पति सुधारे जाएंगे। आज से ही घर में सुख शांति रहेगी। आर्शीवाद है।

सोमवार को लगा था दिव्य दरबार

सोमवार को लगा था दिव्य दरबार

हनुमंत कथा के तीसरे दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया था। उस दिन कई लोगों की अर्जी सुनी। उस दिन कोई रोजगार को लेकर अर्जी लगा रहा था तो कई कह रहा था बाबा पढ़ने में मन नहीं लग रहा। धीरेंद्र शास्त्री उस दिन पंडाल में से किसी को नाम से बुलाते, तो किसी को वेशभूषा के आधार पर मंच बुलाते और परेशानी पूछते। परेशानी पूछने से पहले वो पर्चा में समस्या लिख लेते थे। इसके बाद पर्चा पढ़ाते थे और फिर उसका समाधान भी बताते।

जब बाबा ने कहा- हम पास करा दें

जब बाबा ने कहा- हम पास करा दें

धीरेंद्र शास्त्री ने पंडाल में से एक लड़का को बुलाया। मंच पर जब वो आया तो पूछे कि कहां से आए हो? बालक ने कहा कि मधेपुरा से आया हूं। इंटर में फेल हो गया हूं। पढ़ने में मन नहीं लगता है। माइंड एक जगह नहीं रहता है। इस पर धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि क्या चाहते हो हम पास करा दें? इसके बाद वे अपने अंदाज में कहते हैं कि गलत संगत में पड़ गए थे। अब सब ठीक होगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। मकान बनेगी। मन भी शांत होगा।

बेटे को लगेगी सरकारी नौकरी

बेटे को लगेगी सरकारी नौकरी

इसके बाद बाबा रीना नामक महिला को बुलाते हैं। महिला से पूछते हैं कि कहां से आई हो तो उन्होंने कहा कि बाबा मैं बक्सर से आई हूं। इसके बाद महिला बड़े बेटे की सरकारी नौकरी को लेकर सवाल करती है। इसके बाद महिला कहती है छोटे वाले लड़के को किसी से बनती नहीं है। धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि दोनों का क्लयाण होगा। उसकी नौकरी लगेगी। 2026 तक योग है।

बाला जी में पेशी से कल्याण होगा

बाला जी में पेशी से कल्याण होगा

धीरेंद्र शास्त्री पंडाल में से मीना नाम की एक महिला को बुलाते और उससे परेशानी पूछते हैं। महिला कहती है बच्चे को मिर्गी होती है। इसके बाद बाबा कहते हैं कि पैर में दर्द बना हुआ है। बालक को झटका बना हुआ है। पर्चा पर कुछ लिखते हैं और मंत्र बताते हैं। उन्होंने कहा कि बाला जी में पेशी से कल्याण होगा।

उपाय लिख दिया है, सब ठीक होगा

उपाय लिख दिया है, सब ठीक होगा

इसके बाद बाबा भीड़ में से एक युवक को बुलाते हैं। युवक से बाबा पूछते हैं कि कहां से आए हो? युवक कहता है कि पटना सिटी से आए हैं। इसके बाद बाबा कहते हैं कि दो सवाल लेकर आए हो। व्यापार में तरक्की और सफलता को लेकर सवाल है। उपाय लिख दिया है। अब सब ठीक होगा। कल्याण हो।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News