Bachchhan Paandey Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म का भौकाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़!

155
Bachchhan Paandey Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म का भौकाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़!


Bachchhan Paandey Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म का भौकाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़!

नई दिल्ली: कोरोना काल के बुरे दौर के बाद अब फिर बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात शुरू हो चुकी है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है. वहीं अब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) के साथ दर्शकों के बीच आ चुके हैं. फिल्म ने दमदार ओपनिंग से खाता खोला है. 

इतने करोड़ से की शुरुआत

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) का बज कई दिनों से सोशल मीडिया पर नजर आ रहा था. वहीं फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी कि शुक्रवार को फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

अक्षय का गैंगस्टर लुक हुआ ट्रेंड

फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी ‘बच्चन पांडे’ शुक्रवार को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में अक्षय ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है. उनका ये नया और खतरनाक लुक काफी पसंद किया जा रहा है. कई साल बाद अक्षय कुमार किसी निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. 

ट्विटर पर जताई खुशी

नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक पोस्टर साझा किया, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के पहले दिन की कमाई का जिक्र था. पोस्टर के साथ लिखा गया, ‘बॉक्स ऑफिस पर भौकाल. रिलीज के पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई.’

 

ये है स्टार कास्ट

‘बच्चन पांडे’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी अहम भूमिका में हैं. इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा जैसे दमदार कलाकार भी फिल्म में मौजूद हैं. 

इसे भी पढ़ें: Shraddha संग छत पर रोमांटिक हुए Ranbir Kapoor, LEAK हुआ ये VIDEO

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link