Babar Azam news: ब्रैडमैन-विराट सब पीछे छूटे… बाबर आजम की ऐतिहासिक पारी, पाकिस्तान ने बचाया मैच

147
Babar Azam news: ब्रैडमैन-विराट सब पीछे छूटे… बाबर आजम की ऐतिहासिक पारी, पाकिस्तान ने बचाया मैच

Babar Azam news: ब्रैडमैन-विराट सब पीछे छूटे… बाबर आजम की ऐतिहासिक पारी, पाकिस्तान ने बचाया मैच

नई दिल्ली: डॉन ब्रैडमैन, रिकी पोटिंग, ब्रायन लारा, विराट कोहली… इन नामों में दो चीजें कॉमन हैं। अव्वल कि ये दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज रहे। साथ ही साथ अपने-अपने देश के महान कप्तान भी। इस क्लब को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम भी कहा जा सकता है यानी सर्वकालिक महान कप्तान बल्लेबाजों की टोली। मगर पाकिस्तान के सूरमा बाबर आजम ने सभी को पीछे छोड़ते हुए कमाल कर दिया।

बाबर आजम ने इतिहास रच दिया
ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला गया दूसरे टेस्ट पाकिस्तान जैसे-तैसे बचाने में कामयाब रहा। मैच के पांचवें और आखिरी दिन के आखिरी सेशन में मेजबानों पर भले ही हार का खतरा मंडरा रहा हो, लेकिन दिल तो बाबर आजम ने जीत लिया। बाबर ने 425 गेंदों में 196 रन बनाए। इस तरह वह चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर अपने दोहरे शतक से सिर्फ चार रन पहले आउट हुए। वरना वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाते।

चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
दाएं हाथ के बाबर आजम के लिए ये पारी इसलिए भी अहम थी, क्योंकि वह लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए थे और जब सेंचुरी जड़ी तो उसे बड़े स्कोर में तब्दील किया।

कप्तान रन टीम vs साल
बाबर आजम 196 पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया 2022
माइकल अथर्टॉन 185* इंग्लैंड साउथ अफ्रीका 1995
बेवन कॉंगडॉन 176 न्यूजीलैंड इंग्लैंड 1973
डॉन ब्रैडमैन 173* ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1948
रिकी पोंटिंग 156 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 2005
ग्रीम स्मिथ 154* साउथ अफ्रीका इंग्लैंड 2008
ब्रायन लारा 153* वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया 1999
रिकी पोंटिंग 143* ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका 2006
विराट कोहली 141* भारत ऑस्ट्रेलिया 2014
वैली हेमंड 140* इंग्लैंड साउथ अफ्रीका 1939

PAK vs AUS: कंगारू टीम की घातक बॉलिंग के आगे चट्टान बने बाबर आजम, बना रहे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
मोहम्मद रिजवान का भी शतक

अहम मौके पर मोहम्मद रिजवान के बल्ले से भी सेंचुरी निकली। यह विपरित हालातों में खेली गई ऐसी पारी थी जो मैच विनिंग से कम नहीं। बाबर के आउट हो जाने के बाद पाकिस्तानी टीम मुश्किल में लग रही थी। लगातार तीन विकेट गिरने से दबाव आ गया था। मगर इन मुश्किलात में रिजवान एक बार फिर हीरो बनकर उभरे। उन्होंने 173 गेदों में सेंचुरी जड़कर टीम की उम्मीद बंधाई रखी। वापस तभी लौटे जब पाकिस्तान ने यह मैच ड्रॉ कर लिया।

फॉलोऑन न खिलाना पड़ा ऑस्ट्रेलिया को भारी
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 506 रन का विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य रखा था। बाद में पाकिस्तान को निपटाने के लिए उसके पास आखिरी दो सेशन के 36 ओवर थे, जबकि उसे छह विकेट और निकालने थे। मगर तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भी ड्रॉ हो गया और सीरीज अब भी 0-0 पर ही खड़ी है। एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर 21/2 था और 150 ओवर का खेल भी बाकी था, लेकिन यहां से तीन खिलाड़ी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (96), कप्तान बाबर आजम (196) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (104 नाबाद) ने मैच का नतीजा ही बदल दिया।



Source link