Baba Ramdev Mela 2022 : मंत्री अर्जुनराम मेघवाल हुए भाव विभोर, खम्मा खम्मा ओ म्हारा रुणिचे रा धणिया पर संगत देते आए नजर

178
Baba Ramdev Mela 2022 : मंत्री अर्जुनराम मेघवाल हुए भाव विभोर, खम्मा खम्मा ओ म्हारा रुणिचे रा धणिया पर संगत देते आए नजर

Baba Ramdev Mela 2022 : मंत्री अर्जुनराम मेघवाल हुए भाव विभोर, खम्मा खम्मा ओ म्हारा रुणिचे रा धणिया पर संगत देते आए नजर

Baba Ramdev Mela 2022 : पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ कहे जाने वाले बाबा रामदेव मेले में मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी पहुंचे। मेला प्रबंधन और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मंत्री यहां ‘खम्मा खम्मा ओ म्हारा रुणिचे रा धणिया’ भक्तिगीत पर हाथों में वीणा लिए संगत देते नजर आए।

 

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे रामदेवरा
  • रामसा पीर की समाधि किए दर्शन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • रिखियो (रामदेव जी के भक्त) के साथ बैठ मंत्री ने गाया भक्तिगीत
  • हाथों में वीणा लिए मंत्री बने आकर्षण का केंद्र
जैसलमेर: पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ कहे जाने वाले बाबा रामदेव मेले में मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी पहुंचे। मेला प्रबंधन और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मंत्री यहां रिखियो (रामदेव जी के भक्त) के साथ बैठ ‘खम्मा खम्मा ओ म्हारा रुणिचे रा धणिया’ भक्तिगीत पर हाथों में वीणा लिए संगत देते नजर आए। केन्द्रीय संसदीय मामलात एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस दौरान बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर देश मे ख़ुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मन्दिर के मुख्य पुजारी कमल छंगाणी ने उनको विधिपूर्वक पूजा अर्चना करवाई और माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मेघवाल ने भक्तमति डालीबाई की समाधि के दर्शन किये और परिसर में स्थापित झूला पालना के दर्शन किये। मंत्री ने लोकदेवता बाबा रामदेव जी के वंशजों की कचहरी बैठक में बाबा रामदेव के वंशज और रामदेवरा के उपसरपंच खींव सिंह तंवर से रक्षा सूत्र बंधवाया। इसके बाद रामसरोवर तालाब का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Jaisalmer News : रामसा पीर का मेला शुरू, भक्तों का उमड़ा हुजूम, टीना डाबी ने चादर चढ़ा कर अमन और चैन की कामना की
रिखियो के साथ बैठ मंत्री ने गाया खम्मा-खम्मा रुणिचे रा धणिया
व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद बाबा रामदेव के भजन कर रहे रिखियों से मंत्री ने मुलाकात की और उनसे उनकी कुशलक्षेम पूछी। वहीं उन्होंने रिखियों के साथ बैठ ‘खम्मा-खम्मा ओ म्हारा रुणिचे रा धणिया’ भजन गायाद। मंत्री के हाथ में वाद्य यंत्र वीणा देख हर कोई आश्चर्य चकित दिखा। वहीं मंत्री की ओर से वीणा का वादन कर बाबा रामदेव के भजनों का गायन किया गया। इस दौरान मंत्री आकर्षण का केंद्र रहे। इसके बाद मंत्री मेघवाल ने बाबा रामदेव समाधि समिति के कार्यालय में सदस्यों से चर्चा की। ग्रामीणों से मुलाकात कर रामदेवरा में की गई व्यवस्थाओं संबंधित चर्चा की। इस अवसर पर सरपंच समन्दर सिंह तंवर, उप सरपंच खींवसिंह तंवर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आसुसिंह तंवर सहित भाजपाई मौजूद रहे। (रिपोर्ट-जगदीश गोस्वामी)

जयकारों से गूंजा रामदेवरा मंदिर, रूणिचा धाम में शुरू हुआ बाबा रामदेव मेला, Tina Dabi के हाथों आगाज

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News