Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम वाले बाबा ने फिर से हिन्दू राष्ट्र की बात दोहराई, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

3
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम वाले बाबा ने फिर से हिन्दू राष्ट्र की बात दोहराई, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम वाले बाबा ने फिर से हिन्दू राष्ट्र की बात दोहराई, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब


गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के राम नगर में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा सोमवार को समाप्त हो गया। अंतिम दिन भी कथा सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। हालांकि, श्रोताओं की भारी भीड़ और लोगों के उत्साह में आकर पंडाल में घुसने से कोई अव्यवस्था नहीं पैदा हो। इसलिए बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने करीब डेढ़ घंटे में ही कथा समाप्त कर कुशीनगर होते हुए दरभंगा के लिए रवाना हो गए। इससे पहले कार्यक्रम के आयोजक अजय राय ने कार्य शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इधर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जाने से पहले फिर से हिन्दू राष्ट्र की बात दोहराई और कहा कि हमें भरोसा है कि यदि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा तो बिहार सबसे पहले हिंदू राज्य होगा।




Trending Videos

Baba Bageshwar: Pt Dhirendra Shastri reiterated the talk of Hindu nation, a huge crowd gathered for darshan

2 of 5

बागेश्वर बाबा के दरबार में उमड़ी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला


एक दिन दरभंगा में रहेंगे बागेश्वर धाम वोल बाबा

वहीं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी गोपालगंज जिला वासियों को कथा निर्विघ्न  सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं मात्र पांच दिन के लिए ही बिहार आया था, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए एक दिन दरभंगा में भी कार्यक्रम करने का निर्णय किया हूं। मंगलवार को वहां कार्यक्रम कर वापस बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो जाऊंगा। हालांकि उन्होंने शीघ्र ही फिर बिहार आने का भरोसा भी दिया। कहा कि धन्य हैं रामनगर, भोरे और गोपालगंज के लोग जिनके अंदर कट्टर हिंदू निवास करते हैं। हम आपके समर्पण को धन्यवाद देते हैं।

 


Baba Bageshwar: Pt Dhirendra Shastri reiterated the talk of Hindu nation, a huge crowd gathered for darshan

3 of 5

पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
– फोटो : अमर उजाला


भगवान तुम्हारी अवश्य सुनेंगे

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी की संक्षिप्त कथा कहते हुए कहा कि अगर तुम अपने बल पर रहोगे तो भगवान तुम्हारी अवश्य सुनेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई संकट आए तो हनुमान जी का नाम लेते रहें, आप पर अवश्य उनकी कृपा होगी। उन्होंने कहा कि बहुत लोग कहते हैं कि भगवान को किसी ने देखा नहीं है।

 


Baba Bageshwar: Pt Dhirendra Shastri reiterated the talk of Hindu nation, a huge crowd gathered for darshan

4 of 5

बाबा बागेश्वर के दरबार में उमड़ी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला


तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं कहता हूं कि भले ही कोई भगवान को नहीं देख पाए, लेकिन भगवान तो उसे देखते ही हैं। तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। यक्ष-पांडव संवाद का वर्णन करते हुए कहा कि यदि हम भी धर्म के मार्ग पर चलेंगे तो सब काम बन जाएगा। चार दिन की जिंदगी है इसी में हमें भगवान को पाना है। उन्होंने “जीवन तो एक रेल है, कभी पैसेंजर कभी मेल है” भजन को सुनाते हुए कहा कि जीवन में सुख दुख आता रहता है। इससे हमें घबड़ाना नहीं चाहिए।


Baba Bageshwar: Pt Dhirendra Shastri reiterated the talk of Hindu nation, a huge crowd gathered for darshan

5 of 5

बाबा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला


बिहार सबसे पहले हिंदू राज्य होगा

बागेश्वर धाम वाले बाबा ने कहा कि कहा कि हनुमान जी क्यों महान हैं क्योंकि उनमें अभिमान नहीं है। उनमें स्वामिभक्ति है। उनमें राम के प्रति निष्ठा रहती है। लगन है। कहा कि एक बात तो पकी है कि बिहार में हनुमान जी की बाहर है। अंत में उन्होंने कहा कि हमको कष्ट है कि हम अत्यधिक लोगों से मिलने आए थे लेकिन मिल नहीं पाए।


बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News