Ayushmann Khurrana का धांसू ऐक्शन अवतार, अनुभव सिन्हा की Anek में पहली बार बनेंगे अंडरकवर कॉप h3>
‘विक्की डोनर’ से लेकर ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ तक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने 10 साल के सिनेमाई करियर में 16 फिल्मों में काम किया है। खास बात यह है कि उनकी हर फिल्म एक-दूसरे से जुदा है। आयुष्मान की छवि एक ऐसे ऐक्टर की है, जो असल जिंदगी वाले सामान्य किरदारों से सजी फिल्में ही करते हैं। यही नहीं, उनकी हर फिल्म में एक ऐसा मेसेज होता है, जिस पर आम तौर पर कोई बात नहीं करना चाहता। लेकिन अब ऐक्टर ने अपने इस इमेज को तोड़ने का फैसला किया है। आयुष्मान पहली बार पर्दे पर न सिर्फ ऐक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं, बल्क पहली बार एक अंडरकवर कॉप (Undercover Cop) की भूमिका में भी नजर आएंगे। उनकी अपकमिंग पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर का नाम ‘अनेक’ (Anek Movie) है, जिसे अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) डायरेक्ट कर रहे हैं।
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अनेक’ में अपने रोल के बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘यह पहली बार है जब दर्शक मुझे इस तरह के अवतार में देखेंगे। मैंने पहले भी एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है, लेकिन वह लार्जर दैन लाइफ जैसा किरदार नहीं था। यह पहली बार है जब वो मुझे अंडरकवर अफसर के रूप में आप ऐक्शन करते हुए देखेंगे। ‘अनेक’ में जोशुआ (Joshua) का रोल एक स्ट्रीट स्मार्ट और इंटेलिजेंट इंसान का है। वह लोगों के आसपास से अपना रास्ता निकालना जानता है और न केवल फिजिकली, बल्कि दिमाग से भी बहुत तेज है।’
‘अनेक’ में आयुष्मान खुराना का जबरदस्त लुक।
आयुष्मान देंगे ऑडियंस को नया एक्सपीरियंस
आयुष्मान कहते हैं कि जोशुआ का किरदार बुरे लोगों से लड़ता है। इस रोल को निभाने के लिए और खुद को एक अलग जोनर में देखने के लिए वह भी खुद भी बहुत एक्साइटेड हैं। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म ने मुझे कुछ ऐसा करने का मौका दिया है, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को हर फिल्म के साथ नया एक्सपीरियंस देना चाहता हूं।’
‘अनेक’ के लिए आयुष्मान ने ली ट्रेनिंग
उन्होंने आगे कहा, ‘एक अंडरकवर पुलिस वाले के रूप में, जोशुआ में एक तेज तर्रार जासूस के सभी गुण हैं। जाहिर है इसके लिए मुझे फिजिकल और मेंटल दोनों तरह की मेहनत करनी पड़ी है। जोशुआ का कैरेक्टर पहले अपने दुश्मन को ऑब्जर्व करता है और फिर उनसे लड़ता है। इस किरदार की कहानी और इसका तरीका हर किसी को भी उलझाए रखता है। ‘अनेक’ की दुनिया में फिट होने के लिए मुझे एक्शन सीन्स में रियल और रॉ दिखना था। अनुभव सिन्हा ने इस कैरेक्टर को लेकर जो भी कल्पना की थी, उसे निभाने के लिए, मुझे सही गाइडेंस के साथ ही प्रॉपर ट्रेनिंग भी दी गई।’
‘अनेक’ की शूटिंग के दौरान आयुष्मान और अनुभव सिन्हा।
आयुष्मान ने गजब की बाहदुरी दिखाई: अनुभव सिन्हा
‘अनेक’ फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा कहते हैं, ‘मैं अनेक की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हूं, क्योंकि इसमें दर्शकों के लिए बहुत कुछ है। आयुष्मान ने जोशुआ के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे लगता है कि इस रोल में उनसे बेहतर कोई और नहीं हो सकता है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन ऐक्टर हैं, बल्कि फिल्म में एक अंडरकवर पुलिसवाले के लिए एक्शन करते हुए उन्होंने बहादुरी भी दिखाई है।’
27 मई 2022 को रिलीज होगी आयुष्मान की ‘अनेक’
‘अनेक’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जो सभी से यह सवाल पूछती है कि असल में एक भारतीय होने का क्या मतलब है? हर तरह के भेदभाव से ऊपर उठने और देश को एकजुट करने के मिशन में किसी की क्या भूमिका है। फिल्म की शूटिंग नॉर्थ ईस्ट की लोकेशन्स पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज हो रही है।
‘अनेक’ में आयुष्मान खुराना का जबरदस्त लुक।
आयुष्मान देंगे ऑडियंस को नया एक्सपीरियंस
आयुष्मान कहते हैं कि जोशुआ का किरदार बुरे लोगों से लड़ता है। इस रोल को निभाने के लिए और खुद को एक अलग जोनर में देखने के लिए वह भी खुद भी बहुत एक्साइटेड हैं। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म ने मुझे कुछ ऐसा करने का मौका दिया है, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को हर फिल्म के साथ नया एक्सपीरियंस देना चाहता हूं।’
‘अनेक’ के लिए आयुष्मान ने ली ट्रेनिंग
उन्होंने आगे कहा, ‘एक अंडरकवर पुलिस वाले के रूप में, जोशुआ में एक तेज तर्रार जासूस के सभी गुण हैं। जाहिर है इसके लिए मुझे फिजिकल और मेंटल दोनों तरह की मेहनत करनी पड़ी है। जोशुआ का कैरेक्टर पहले अपने दुश्मन को ऑब्जर्व करता है और फिर उनसे लड़ता है। इस किरदार की कहानी और इसका तरीका हर किसी को भी उलझाए रखता है। ‘अनेक’ की दुनिया में फिट होने के लिए मुझे एक्शन सीन्स में रियल और रॉ दिखना था। अनुभव सिन्हा ने इस कैरेक्टर को लेकर जो भी कल्पना की थी, उसे निभाने के लिए, मुझे सही गाइडेंस के साथ ही प्रॉपर ट्रेनिंग भी दी गई।’
‘अनेक’ की शूटिंग के दौरान आयुष्मान और अनुभव सिन्हा।
आयुष्मान ने गजब की बाहदुरी दिखाई: अनुभव सिन्हा
‘अनेक’ फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा कहते हैं, ‘मैं अनेक की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हूं, क्योंकि इसमें दर्शकों के लिए बहुत कुछ है। आयुष्मान ने जोशुआ के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे लगता है कि इस रोल में उनसे बेहतर कोई और नहीं हो सकता है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन ऐक्टर हैं, बल्कि फिल्म में एक अंडरकवर पुलिसवाले के लिए एक्शन करते हुए उन्होंने बहादुरी भी दिखाई है।’
27 मई 2022 को रिलीज होगी आयुष्मान की ‘अनेक’
‘अनेक’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जो सभी से यह सवाल पूछती है कि असल में एक भारतीय होने का क्या मतलब है? हर तरह के भेदभाव से ऊपर उठने और देश को एकजुट करने के मिशन में किसी की क्या भूमिका है। फिल्म की शूटिंग नॉर्थ ईस्ट की लोकेशन्स पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज हो रही है।