Aurangabad News: सविता हत्याकांड में आया नया मोड़, पति ही निकला कातिल! हत्या का कारण जानकर कांप जाएगी रूह
औरंगाबाद जिले में विवाहिता सविता देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों को जानकर पुलिस भी स्तब्ध रह गई। मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हाइलाइट्स
- मायके वाले को आर्थिक मदद करने से नाराज थे ससुराल वाले
- घटना के दिन भी भाई को मोबाइल खरीदने के लिए दी थी पैसे
- विवाहिता के गायब होने की खबर को किया गया प्रचारित
मायके वाले को आर्थिक मदद करने से नाराज थे ससुराल वाले
पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची तो पूरा खेल ही पलट गया। औरंगाबाद की एएसपी सह एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने मंगलवार की शाम बताया कि पुलिस ने सविता हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने हत्या में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दो अपराधियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। दोनो को भी शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा। उन्होने हत्याकांड से राज उठाते ह़ुए कहा कि सविता की हत्या उसके पति और भैसुर ने की है। उसके पति रणविजय कुमार ने अपने बड़े भाई योगेंद्र चंद्रवंशी एवं अन्य के साथ मिलकर की है। एएसपी ने कहा कि सविता अपने मायके पक्ष की लगातार आर्थिक मदद करती थी।
घटना के दिन भी भाई को मोबाइल खरीदने के लिए दी थी पैसे
पति या ससुराल के लोगों को जानकारी दिए बिना वह मायकेवालो से पैसे दिया करती थी। इस बात को लेकर पूर्व में पति पत्नी एवं परिवार वालों के बीच विवाद भी होते रहता था। घटना के दिन भी मृतका ने अपने मायके पक्ष में भाई सोनु कुमार (दाउदनगर थाना के जिनोरया निवासी) को मोबाईल खरीदने के लिए पैसे दिए थे। पैसे देने की जानकारी पति को हुई थी, जिसपर विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर अभियुक्तों ने विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी।
विवाहिता के गायब होने की खबर को किया गया प्रचारित
शव को ले जाकर बधार में रख दिया और यह प्रचारित कर दिया कि विवाहिता घटना के पूर्व शाम में गायब हो गई थी और सुबह में शव पाया गया। उन्होने बताया कि मामले की प्राथमिकी मृतका के भाई के लिखित आवेदन पर दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में मृतका के पति रणविजय कुमार चंद्रवंशी, भैसुर योगेन्द्र चंद्रवंशी तथा अन्य दो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। कांड का उद्भेदन अग्रेतर अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना के 24 घंटे से पूर्व कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों की टीम में पौथु, रफीगंज और फेसर थाना के थानाध्यक्ष समेत अन्य जवान शामिल है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप