ATM बदलकर किया 1.49 लाख का साइबर फ्राड, FIR: मदद करने के बहाने बदला कार्ड, अकाउंट फ्रीज होने के पहले कर दिया ट्रांजेक्शन – Varanasi News h3>
वाराणसी में एटीएम बदलकर निकाले थे डेढ़ लाख। चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज।
वाराणसी के लंका थानाक्षेत्र के नगवा चुंगी निवासी व्यक्ति ने एटीएम बदलकर साइबर फ्राड करने का मुकदमा दर्ज कराया है। व्यक्ति राजकुमार सिंह के अनुसार वह बैंक ऑफ इंडिया (बीएचयू-सामनेघाट मार्ग) के एटीएम से पैसे निकाल रहा था पर वो नहीं निकल रहा था। इतने वहा
.
फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
एटीएम में मिला था जालसाज राजुकमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया- बीती 8 दिसंबर को शाम में 3 बजे बीएचयू-सामनेघाट रोड पर ट्रामा सेंटर के सामने स्थित इंडिया बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। दो बार पैसा निकालना चाहा पर सफल नहीं हुआ तो वापस निकलने लगा। उसी दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने मदद करने की बात कही। इसपर मैंने उसे अपना एटीएम कार्ड और पिन बताया।
एटीमए बदल कर हो गया फरार राजुकमार सिंह ने आगे बताया- उस व्यक्ति ने भी दो बार एटीएम यूज किया पर पैसे नहीं निकले तो उसने एटीएम कार्ड मुझे दिया और वहां से तेजी से निकल गया। मैंने एक लास्ट बार ट्राई करने की सोचा तो इस बार गलत पिन बताया तो मैंने एटीएम देखा तो वह मेरा नहीं था। उसपर किसी परशुराम कुमार ठाकुर का नाम छपा हुआ था। अब एटीएम से बाहर निकलकर देखा तो वह व्यक्ति वहां से फरार हो चुका था।
जालसाजी के शक पर खता करवाया फ्रीज, पर… राजकुमार ने बताया- उक्त व्यक्ति के पास मेरा एटीएम और पिन दोनों थे। ऐसे में मुझे पता था कि ये जालसाज अकाउंट से पैसे निकालेंगे। इसपर मै तुरंत सोनारपुरा स्थित अपने इंडिया बैंक की शाखा पहुंचा और अकाउंट फ्रीज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कुछ घंटे का समय लगा। इतनी देर में जालसाज ने SHINE FINTECK और एटीएम से एक लाख 49000 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया।
साइबर पुलिस को दी थी सूचना, अब एटीएम चोरी का दर्ज कराया मुकदमा राजकुमार ने बताया- इस प्रकरण के संबंध में ऑनलाइन माध्यम से 8 दिसंबर 2024 को ही साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आज एटीएम चोरी की तहरीर दी है। इस संबंध में लंका थाना प्रभारी शिवाकंत मिश्रा ने बताया- व्यक्ति की तहरीर पर बीएनएस की धारा 303(2) में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सीसीटीवी की सहायता से उसे तलाश रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।