Atiq Ahmed: हथियार रखने का शौक, फेमस डॉन बनने का ख्वाब… जानें अतीक को मारनेवाले अरुण मौर्य का पानीपत कनेक्शन

17
Atiq Ahmed: हथियार रखने का शौक, फेमस डॉन बनने का ख्वाब… जानें अतीक को मारनेवाले अरुण मौर्य का पानीपत कनेक्शन

Atiq Ahmed: हथियार रखने का शौक, फेमस डॉन बनने का ख्वाब… जानें अतीक को मारनेवाले अरुण मौर्य का पानीपत कनेक्शन

Killing of Atiq Ahmed : अतीक अहमद को गोली मारने वाला एक युवक अरुण मौर्य हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। पानीपत पुलिस ने भी एक बार उसे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। वह कुछ दिनों जेल में रहा, बाहर आने के बाद उसका व्यवाहर उग्र हो गया था।

 

हाइलाइट्स

  • आरोपी अरुण पर पानीपत में भी दर्ज हैं दो मुकदमे
  • पुलिस आरोपी अरुण के साथियों की तलाश में जुटी है
  • 10वीं तक ही पढ़ा है अरुण, करता था प्राइवेट नौकरी
  • हथियार रखने का अरुण मौर्य को है शौक
पानीपत:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वालों का कनेक्शन पानीपत से जुड़ रहे हैं। इसके भनक लगते ही यहां खुफिया एजेंसी हरकत में आ गई। यूपी और हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड में है। अरुण मौर्य के साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वालों में अरुण भी एक आरोपी है। वह पानीपत के विकास नगर का रहने वाला है। 18 वर्षीय अरुण मौर्य 10वीं पास है। उस पर पानीपत में भी दो मुकदमे दर्ज हैं। पानीपत पुलिस का कहना है कि अरुण मौर्य की अपराधिक पृष्ठभूमि पानीपत से ही शुरू हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, पानीपत में एक मुकदमा अवैध पिस्तौल समेत पकड़े जाने का और दूसरा मुकदमा एक गांव में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का है।

हथियार रखने का शौकीन

पानीपत की CIA-2 पुलिस ने आरोपी अरुण मौर्य को 4 फरवरी 2022 को सेक्टर 25 में शराब ठेके के पास से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया था कि उसे हथियार रखने का शौक है, जिसे पूरा करने के लिए उसने गांव कादरवाड़ी निवासी अतुल से 3 हजार रुपये में हथियार खरीदा था। पुलिस ने अरुण मौर्य की निशानदेही पर कादरवाड़ी में दबिश देकर अतुल को भी गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को जेल भेज दिया था।

टिक्की-गोलगप्पे का ठेला लगाते हैं पिता

अशरफ हत्याकांड का शूटर अरुण मौर्या पानीपत के विकास नगर का रहने वाला है। उसका जन्म पानीपत के विकास नगर में हुआ था। अरुण मौर्य यहां अपने दादा ओर चाचा के परिवार के साथ रहता था। अरुण मौर्य ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। अरुण पानीपत की एक निजी कंपनी में काम करता था। अरुण के पिता दीपक खेती बाड़ी ओर रेहड़ी लगाकर टिक्की गोलगप्पे बेचने का काम करते हैं। माता शीला देवी और छोटा भाई है जिसकी उम्र करीब 12 साल है। वह पढ़ाई करता है।

पुलिस आई तब परिवार को चला पता

शूटर अरुण मौर्य के चाचा ने कहा और यह एक सप्ताह पहले वह यहां से परिवार को बिना बताए गया था। किसी से परिवार को पता चला कि अरुण दिल्ली किसी शादी में गया है। परिवार ने अरुण से संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद मिला। परिवार के किसी सदस्य से उसका संपर्क नही हुआ। अतीक अहमद हत्याकांड के बाद पानीपत पुलिस भी पूछताछ करने के लिए उनके घर पर आई थी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News