पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ बीजेपी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने की मारपीट

517

नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट की खबरे आई है. माना जा रहा है कि स्वामी अग्निवेश के साथ मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है.

स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि मेरे साथ हाथापाई हुई है

इस मामले के बारे में खुद स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि मेरे साथ हाथापाई हुई है. ये ही नहीं मुझे अपमानित तक किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि मुझे बीजेपी मुख्यालय के बाहर गद्दार तक कहना शुरू किया गया जब मैं महान नेता अटल जी को श्रद्धांजलि देने जा रहा था.

उन्होंने यह सब एनडीटीवी को बातचीत के दौरान कहा है कि मैं आज अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अपने आर्य समाज के साथी के संग गया था. हम जब बीजेपी मुख्यालय के यहां पहुंचे तो मैंने हर्षवर्धन जी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि आप आराम से भीतर आ जाइए. अचानक से मेरे खिलाफ नारे बाजी स्टार्ट हुई है लोग मुझे गद्दार कहने लगे. मुझे इस दौरान काफी बुरी तरीके से भी मारा.

मेरी पगड़ी तक उतारी गई

उन्होंने बताया कि मेरी पगड़ी तक उतारी गई. मेरे साथ उन लोगों ने हाथापाई भी की. हम इस दौरान उन्हें कुछ नहीं कहा सकते थे क्योंकि हम बस तीन लोग थे. हम इस दौरान उनको समझाने की कोशिश कर रहे थे कि आज के दिन प्लीज ऐसा मत कीजिए. मगर वह कार्यकार्त नहीं माने.

उन्होंने कहा कि हमने जैसे-तैसे सुरक्षा गेट पार किया. पर वह भी यह लोग आ गये और हमला कर दिया. मैंने उनके सामने हाथ तक जोड़ा था. लेकिन वह नहीं माने तब भी. फिर हमें पुलिस की गाड़ी मिली जिसमें बैठकर मैं जंतर मंतर आया. इस दौरान उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला करना शुरू कर दिया.