Asian Games 2023 Live Updates: वुमेंस कंपाउंड तीरंदाजी के सेमीफाइनल में भारत, कुछ देर में एक्शन में होंगे पहलवान

13
Asian Games 2023 Live Updates: वुमेंस कंपाउंड तीरंदाजी के सेमीफाइनल में भारत, कुछ देर में एक्शन में होंगे पहलवान


Asian Games 2023 Live Updates: वुमेंस कंपाउंड तीरंदाजी के सेमीफाइनल में भारत, कुछ देर में एक्शन में होंगे पहलवान

Asian Games 2023 Live Updates Day 12: 19वें एशियन गेम्स 2023 में भारतीय दल अभी तक 81 मेडल अपने नाम कर चुका है। आज खेलों के 12वें दिन एथलीट्स से और भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। हालाकि आज दिन कुछ ही मेडल इवेंट्स है जिसमें भारत भाग लेने वाला है, लेकिन भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधु, एचएस प्रणय अपने बैडमिंटन एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एक्शन में होंगे, जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में एक्शन में होंगे। बैडमिंटन के अलावा, एक और रैकेट प्रतियोगिता है, जो भारत को प्रतियोगिता में दो स्वर्ण दिला सकती है। अनुभवी सौरव घोषाल को पुरुष एकल स्क्वैश फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद होगी, जबकि दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी को मिश्रित डबल स्क्वैश फाइनल में भी यही उम्मीद होगी। भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान चीन से भिड़ेगी। नरिंदर चीमा, नवीन, अंतिम पंघाल, पूजा गहलोत और मानसी अहलावत कुश्ती मैट पर भारत की कमान संभालेंगे।

India Asian Games Medlas Tally LIVE-

कुल मेडल: 81| गोल्ड- 18, सिल्वर-31, ब्रॉन्ज 32

Asian Games Live Day 12 in Hindi

6:53 AM Asian Games Live Day 12- पुरुष मैराथन फाइनल में मान सिंह आठवें स्थान पर रहे। इस बीच, अप्पाचांगदा बो बेलियप्पा 13वें स्थान पर रहे।

6:40 AM Asian Games Live Day 12- ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी टीम स्पर्धा में हांगकांग चीन की हंग टिंग चेंग, युक शेउंग वोंग, यिन यी लुक के खिलाफ 231-220 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

6:15 AM Asian Games Live Day 12- भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने पहले चरण के बाद हांगकांग चीन की हंग टिंग चेंग, युक शेउंग वोंग, यिन यी लुक पर 57-55 की बढ़त बनाई हुई है। महिला कंपाउंड तीरंदाजी सेमीफाइनल में कौन आगे बढ़ेगा, इसका निर्णय करने के लिए चार चरण होंगे।

5:55 AM Asian Games Live Day 12- तीरंदाजी में वुमेंस कंपाउंड टीम का क्वार्टर फाइनल मैच कुछ ही देर में शुरू होगा। भारत का इस नॉक आउट मुकाबले में सामना हॉन्ग कॉन्ग, चीन से होगा।

5:35 AM Asian Games Live Day 12- 50KM की मेराथन के साथ एशियाई खेलों के 12वें दिन की शुरुआत भारत कर चुका है। इस इवेंट में एबी बेलियप्पा और मान सिंह हिस्सा ले रहे हैं। पहले 25 KM के बाद एबी बेलियप्पा 5वें तो मान सिंह 6ठें पायदान पर हैं।



Source link