Asia Cup 2023 Points Table: भारत की धमाकेदार जीत के बाद कैसा है सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का हाल, पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान

3
Asia Cup 2023 Points Table: भारत की धमाकेदार जीत के बाद कैसा है सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का हाल, पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान


Asia Cup 2023 Points Table: भारत की धमाकेदार जीत के बाद कैसा है सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का हाल, पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान

ऐप पर पढ़ें

Asia Cup 2023 Updated Points Table Super 4: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद एशिया कप 2023 के सुपर-4  राउंड की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल  लिया है। भारत ने मौजूदा चरण में पहला मैच खेला और 228 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत की वनडे में वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी विजय है। भारत को नेट रन रेट के मामले में जबर्दस्त फायदा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

टीम इंडिया को पाकिस्तान के विरुद्ध जीत हासिल करने के बाद 2 अंक मिले। श्रीलंका और पाकिस्तान के खाते में भी दो-दो अंक हैं। हालांकि, रोहित ब्रिगेड (+4.594) का नेट रन रेट श्रीलंका-पाकिस्तान से बहुत बेहतर है, जिसके चलते टीम सुपर-4 प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज हो गई है। पाकिस्तान पहले स्थान से खिसकर तीसरे पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ( -1.892) का नेट रन रेट प्लेस से माइनस में आ गया है। श्रीलंका का नेट रन रेट +0.420 है और वो दूसरे पायदान पर हैं। बांग्लादेश (0.749) लगातार दो हार के कारण सबसे नीचे चौथे स्थान पर है। बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

विराट कोहली और केएल राहुल की सेंचुरी पर वाइफ ने लुटाया प्यार, अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी ने यूं किया रिएक्ट








टीम मैच जीत  हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रनरेट
भारत 1 1 0 0 0 2 +4.560   
श्रीलंका 1 1 0 0 0 2 +0.420    
पाकिस्तान  2 1 1 0 0 2 -1.892
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 -0.749

एशिया कप 2023 की ओवरऑल प्वाइंट्स टेबल

गौरतलब है कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच बारिश से प्रभावित रहा। मैच का नतीजा रिजर्व डे पर निकला। भारत ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 356/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक जमाया जबकि विराट कोहली (नाबाद 122) और केएल राहुल (नाबाद 111) ने दमदार सेंचुरी ठोकी। कोहली और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की। यह वनडे एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। फखर जमान ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रन का योगदान दिया। कप्तान बाबर आजम ने 10 रन जुटाए। भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने पंजा खोला। उन्होंने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। 



Source link