Asia Cup 2023: इंडिया वर्सेस नेपाल मैच पर भी अगर बारिश ने फेरा पानी तो क्या होगा? समझें पूरा समीकरण

5
Asia Cup 2023: इंडिया वर्सेस नेपाल मैच पर भी अगर बारिश ने फेरा पानी तो क्या होगा? समझें पूरा समीकरण


Asia Cup 2023: इंडिया वर्सेस नेपाल मैच पर भी अगर बारिश ने फेरा पानी तो क्या होगा? समझें पूरा समीकरण

Asia Cup 2023 India vs Nepal Match Washed Out Equation: इंडिया और नेपाल के बीच आज एशिया कप 2023 का 5वां ओर महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेगी और हारने वाली टीम का सफर इस टूर्नामेंट में यहीं समाप्त हो जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार भारत की टक्कर नेपाल से होने जा रही है, ऐसे में इंडिया की बाहुबली टीम के आगे नेपाल काफी दबाव में होगा। हालांकि, वो कहते है ना क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता। ऐसे में अगर नेपाल बड़ा उलटफेर कर भारत को हराने में कामयाब रहती है तो टीम इंडिया का सफर यहीं समाप्त हो सकता है। इसके अलावा फैंस को एक सवाल और है जो काफी परेशान कर रहा है। अगर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच की तरह भारत बनाम नेपाल मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फैसला कैसे होगा? अगर आपके जहन में भी ऐसा ही कुछ सवाल चल रहा है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। हम आपको बताते हैं कि इंडिया वर्सेस नेपाल मैच बारिश की वजह से धुल जाने के बाद सुपर-4 की टीम का फैसला कैसे होगा। आइए जानते हैं-

Asia Cup 2023 Updated Points Table: बांग्लादेश की जीत से लगा एशिया कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में रोमांच का तड़का, श्रीलंका की बढ़ी धड़कनें

इंडिया वर्सेस नेपाल मैच, पल्लेकेले वेदर रिपोर्ट

इंडिया वर्सेस नेपाल मुकाबले के समीकरण जानने से पहले हम आज पल्लेकेले के वेदर रिपोर्ट के बारे में आपको बताते हैं। Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार भारत बनाम नेपाल मैच के दौरान बारिश होने के 89 प्रतिशत चांस है। ऐसे में इस मैच के धुलने के पूरे-पूरे आसार हैं। शाम 7 बजे के बाद बारिश हल्के होने के चांस है, ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि फैंस को 20-20 ओवर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Asia Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार खेला जाएगा इंडिया वर्सेस नेपाल मैच, सुपर-4 पर निगाहें

अगर बारिश की भेंट चढ़ा इंडिया वर्सेस नेपाल मैच तो क्या होगा?

एशिया कप 2023 के ग्रुप-ए से पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आज भारत और नेपाल के बीच नॉकआउट मैच खेला जाना है, जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वह सुपर-4 का टिकट हासिल कर लेगी। वहीं अगर बारिश की वजह से मैच धुलता है तो भारत उसका फायदा सिर्फ भारत को ही मिलेगा।

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच धुलने के बाद भारत के खाते में 1 अंक है, अगर नेपाल के खिलाफ मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ता है तो टीम इंडिया को 1 और अंक मिल जाएगा और भारत 2 प्वाइंट्स के साथ सुपर-4 में प्रवेश कर जाएगा।

जसप्रीत बुमराह के भारत लौटने की असली वजह आई सामने, आज नेपाल के खिलाफ मिस करेंगे मैच

वहीं नेपाल को मैच बारिश की वजह से धुलने से 1 ही प्वाइंट मिलेगा और वह सुपर-4 में नहीं पहुंच पाएगा। नेपाल को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 238 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था।

निष्कर्ष यही है कि बारिश की वजह से मैच धुला तो टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंचेगी, वहीं नेपाल को अगले राउंड में पहुंचने के लिए हर हाल में भारत को हराना होगा।



Source link