Asia Cup 2022: भारत की जीत से बेहाल हुआ पाकिस्तान, दर्ज हुए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड | Asia Cup 2022 indvpak three shameful records created by pakistan | Patrika News

108
Asia Cup 2022: भारत की जीत से बेहाल हुआ पाकिस्तान, दर्ज हुए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड | Asia Cup 2022 indvpak three shameful records created by pakistan | Patrika News


Asia Cup 2022: भारत की जीत से बेहाल हुआ पाकिस्तान, दर्ज हुए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड | Asia Cup 2022 indvpak three shameful records created by pakistan | Patrika News

1) सबसे ज्यादा हार का बनाया रिकॉर्डभारत ने बड़े टूर्नामेंट्स में ज्यादातर पाकिस्तान को हराया है। भारत के खिलाफ हमेशा पाकिस्तान को मुश्किल होती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एशिया कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा हार पाकिस्तान को मिली है। दोनों टीमों के बीच कुल 16 मुकाबले अब तक खेले गए है। टीम इंडिया ने 9 में जीत हासिल की है और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

2) सिक्स से पहली बार मिली हार

एशिया कप के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि पाकिस्तान की टीम को सिक्स से हार का सामना करना पड़ा हो। हार्दिक पांड्या ने जरूर इस मिथ को अब तोड़ दिया है। हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। पहली बार ऐसा हुआ कि पाकिस्तान को सिक्स के जरिए हार का सामना करना पड़ा है। पांड्या ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर जबरदस्त सिक्स लगाया।

यह भी पढ़ें

 

Asia Cup 2022: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन से लेकर पाकिस्तान की गलती तक, मैच की 5 बड़ी बातें

3) वाइड गेंद से मिली हार

एक अनोखा रिकॉर्ड पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया है। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कुल 14 वाइड फेंकी। शायद ये ही अंत में हार का कारण बनी। अब एशिया कप में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाली टीम भी पाकिस्तान बन गई है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरू में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन 10वें ओवर के बाद उनकी लाइन लेंथ खराब हो गई। 15 से 20 ओवर के बीच में गेंदबाजों ने बहुत वाइड फेंकी थी।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या का बयान





Source link