Asia Cup: केएल राहुल की ‘बैल गाड़ी’ पारी देख दिग्गज क्रिकेटर के आंसू निकले, पंजाब किंग्स ने भी लगाई वाट h3>
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दुबई में एशिया कप 2022 में अपने दूसरे ग्रुप ए मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पूरे फोकस में थे। राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच में गोल्डन डक पर आउट होना पड़ा था। यहां सभी की निगाहें उनपर गड़ी हुई थीं। हालांकि, वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। राहुल ने 36 रन बनाए भी, लेकिन वह T20 फॉर्मेट के लिहाज से काफी स्लो नजर आए।
केएल राहुल ने 39 गेंदें खेल बनाए 36 रन
राहुल ने आउट होने से पहले 36 रन के लिए 39 गेंदें खेलीं। उनके आउट होने के समय भारत 13 ओवर के बाद 94/2 पर संघर्ष कर रहा था। राहुल के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने पारी को जोरदार गति दी। उन्होंने केवल 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 192/2 तक पहुंचा दिया। यहां तक कि विराट कोहली ने भी अच्छी फॉर्म दिखाई और 44 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेंकटेश प्रसाद भड़के
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर इरादा दिखाया था। हालांकि, एक छोर पर स्लो खेल रहे केएल राहुल के खेल का रोहित पर असर दिखा और वह हर गेंद पर शॉट मारने की कोशिश में आउट हो गए। इस पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की तीखी आलोचना की है। प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, “क्या पिच में कुछ ऐसा है जो दिखाई नहीं दे रहा है। विशेष रूप से केएल राहुल के इस अप्रोच का पता नहीं लगा सकता। #IndvsHkg”।
पंजाब किंग्स ने भी ली मौज
बता दें कि केएल राहुल की पहले भी धीमी गति से रन बनाने के लिए आलोचना की जा चुकी है। उन्होंने आईपीएल में भी कई धीमी पारियां खेली हैं। इसकी कीमत उनकी टीम को मैच हारकर चुकाना पड़ा था। उनकी इस धीमी पारी पर पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने भी मजे लिए। बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा की सह मालिकाना हक वाली टीम के ट्विटर पर हैंडल पर अपने पूर्व कप्तान के लिए लिखा गया- भारत का दूसरा विकेट गिरा। केएल राहुल 39 गेंदों में सॉलिड 36 र बनाकर आउट।
अब देखने वाली बात यह है कि केएल राहुल आने वाले मैचों में अपना अप्रोच बदलते हैं या नहीं। यह टी-20 वर्ल्ड कप के लिहजा से भी महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि मैच में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सुपर फोर के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है।
एशिया कप: भारत के आगे कितनी देर टिक पाएगा हॉन्ग कॉन्ग?
केएल राहुल ने 39 गेंदें खेल बनाए 36 रन
राहुल ने आउट होने से पहले 36 रन के लिए 39 गेंदें खेलीं। उनके आउट होने के समय भारत 13 ओवर के बाद 94/2 पर संघर्ष कर रहा था। राहुल के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने पारी को जोरदार गति दी। उन्होंने केवल 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 192/2 तक पहुंचा दिया। यहां तक कि विराट कोहली ने भी अच्छी फॉर्म दिखाई और 44 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेंकटेश प्रसाद भड़के
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर इरादा दिखाया था। हालांकि, एक छोर पर स्लो खेल रहे केएल राहुल के खेल का रोहित पर असर दिखा और वह हर गेंद पर शॉट मारने की कोशिश में आउट हो गए। इस पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की तीखी आलोचना की है। प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, “क्या पिच में कुछ ऐसा है जो दिखाई नहीं दे रहा है। विशेष रूप से केएल राहुल के इस अप्रोच का पता नहीं लगा सकता। #IndvsHkg”।
पंजाब किंग्स ने भी ली मौज
बता दें कि केएल राहुल की पहले भी धीमी गति से रन बनाने के लिए आलोचना की जा चुकी है। उन्होंने आईपीएल में भी कई धीमी पारियां खेली हैं। इसकी कीमत उनकी टीम को मैच हारकर चुकाना पड़ा था। उनकी इस धीमी पारी पर पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने भी मजे लिए। बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा की सह मालिकाना हक वाली टीम के ट्विटर पर हैंडल पर अपने पूर्व कप्तान के लिए लिखा गया- भारत का दूसरा विकेट गिरा। केएल राहुल 39 गेंदों में सॉलिड 36 र बनाकर आउट।
अब देखने वाली बात यह है कि केएल राहुल आने वाले मैचों में अपना अप्रोच बदलते हैं या नहीं। यह टी-20 वर्ल्ड कप के लिहजा से भी महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि मैच में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सुपर फोर के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है।
एशिया कप: भारत के आगे कितनी देर टिक पाएगा हॉन्ग कॉन्ग?