Ashoknagar News: सरकारी जमीन पर अंबेडकर की मूर्ति लगाने के जुनून में युवक की जान सांसत में पड़ी, पढ़ें- पूरा मामला h3>
अशोकनगर: मध्य प्रदेश में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (Dr. Babasaheb Ambedkar Statue) स्थापित कराने के जुनून में एक युवक ने अपनी जान संकट में डाल ली। मामला प्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) का है। यहां तहसील कार्यालय में युवक ने अपनी बात मनवाने के लिए कीटनाशक पी लिया। इसके तत्काल बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया अशोकनगर प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी बात मनवाने के लिए युवक ने ऐसा कदम उठाया। युवक की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है। 25 वर्षीय सुरेंद्र अशोकनगर के ईसागढ़ तहसील के गाव गहोरा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र ने जिला प्रशासन से अपने गांव में सरकारी जमीन पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की थी। इसी मांग को मनवाने के लिए तहसीलदार के चेंबर में जाकर कीटनाशक पी लिया।
सुरेंद्र को इस घटनाक्रम के तुरंत बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरेंद्र ने बताया कि वह अपने गांव में सरकारी पड़ी जगह में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराना चाहता है। इसके लिए उसने तहसीलदार से गुहार लगाई थी। पहले निजि स्तर पर प्रतिमा लगाई गई थी जिसे प्रशासन ने हटवा दी थी। लेकिन फिर से आश्वासन दिया गया था। वहीं सुरेंद्र के छोटे भाई रिंकेश का कहना है कि उसके भाई ने पूर्व में अपने पैसों से भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खरीद कर खाली पड़ी सरकारी जगह में तालाब के पास स्थापित की थी। उसे लेकर विवाद हुआ तो प्रतिमा को तहसीलदार की ओर से हटवा दिया गया। बाद में तहसीलदार ने आश्वासन दिया था कि वह बाद में स्थापित करवा देंगे, लेकिन वह स्थापित नहीं हो सकी। शायद उसी के कारण सुरेंद्र ने यह कदम उठाया।
NBT की अपील
जिंदगी बेहद अनमोल है। मुश्किल वक्त हर किसी के जीवन में आता है, लेकिन थोड़ा हौसला और हिम्मत रखने से यह निकल भी जाता है। कुछ लोग जिंदगी की मुश्किल घड़ी में आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। मगर डिप्रेशन या तनाव पर समय रहते काबू पा लिया जाए, तो जिंदगी में उम्मीद का नया दरवाजा खुल जाता है।
अगर आपका कोई जानने वाला व्यक्ति डिप्रेशन से जूझ रहा है तो वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो साइंस (NIMHANS) से संपर्क कर सकता है। यहां कॉल करके वह अपनी समस्या बता सकते हैं, जहां डॉक्टर उन्हें जरूरी सलाह देंगे। डिप्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबरः 08046110007
Khargone Ram Navami Violence: 48 घंटे में तीन बार सुलगा खरगोन, अभी तक क्या-क्या हुआ, जानें सब कुछ
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
NBT की अपील
जिंदगी बेहद अनमोल है। मुश्किल वक्त हर किसी के जीवन में आता है, लेकिन थोड़ा हौसला और हिम्मत रखने से यह निकल भी जाता है। कुछ लोग जिंदगी की मुश्किल घड़ी में आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। मगर डिप्रेशन या तनाव पर समय रहते काबू पा लिया जाए, तो जिंदगी में उम्मीद का नया दरवाजा खुल जाता है।
अगर आपका कोई जानने वाला व्यक्ति डिप्रेशन से जूझ रहा है तो वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो साइंस (NIMHANS) से संपर्क कर सकता है। यहां कॉल करके वह अपनी समस्या बता सकते हैं, जहां डॉक्टर उन्हें जरूरी सलाह देंगे। डिप्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबरः 08046110007
Khargone Ram Navami Violence: 48 घंटे में तीन बार सुलगा खरगोन, अभी तक क्या-क्या हुआ, जानें सब कुछ