Ashoknagar Leopard Rescue : शिकारी के फंदे में फंसा तेंदुआ, रेस्‍क्‍यू टीम के इंतजार में तेंदुए ने तोड़ा दम

130
Ashoknagar Leopard Rescue : शिकारी के फंदे में फंसा तेंदुआ, रेस्‍क्‍यू टीम के इंतजार में तेंदुए ने तोड़ा दम

Ashoknagar Leopard Rescue : शिकारी के फंदे में फंसा तेंदुआ, रेस्‍क्‍यू टीम के इंतजार में तेंदुए ने तोड़ा दम

अशोकनगर

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) जिले के चंदेरी स्थित ग्राम पाडरी में वन विभाग और राजस्व विभाग की सीमा (Forest Department and Revenue Department boundary)पर शिकारी के जाल में एक तेंदुआ फंस गया (Leopard trapped in hunter’s trap), जिसके बाद विभाग ने तेंदुए को निकालने के लिए शिवपुरी से रेस्क्यू टीम को बुलाया और जब तक टीम मौके पर पहुंचती जब तक झाड़ियों में फंदे में फंसे तेंदुए ने दम तोड़ दिया।

घटना पाडरी ग्राम की बताई जा रही है, जहां सुबह की करीब 10:00 बजे ग्रामीणों ने जंगल की झाड़ियों में फंसे एक तेंदुए को देखा जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा तो तेंदुआ वहां झाड़ियों में फंसा हुआ था। वन विभाग ने तेंदुए को निकालने के लिए शिवपुरी रेस्क्यू टीम के लिए सूचना दी। रेस्‍क्‍यू टीम के मौके पर पहुंचने तक तेंदुए ने दम तोड़ दिया।

Leopard Attack: बहराइच में तेंदुआ हुआ आदमखोर! ग्रामीणों का आरोप- दो बच्‍चों को मारकर खा गया
अशोकनगर रेंजर पूनम गुप्ता ने बताया कि सुबह ग्रामीणों से झाड़ियों में एक तेंदुए की फंसे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर जाकर देखा गया तो वन विभाग और राजस्व विभाग की सीमा के बीच बनी मेड पर जो झाड़ियां थी वहां तेंदुआ फंसा हुआ था। जिसके बाद तेंदुए को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम की आवश्यकता थी। हमने वरिष्ठ कार्यालय शिवपुरी को सूचना कर रेस्क्यू टीम को बुलाया, लेकिन तेंदुआ लंबे समय से झाड़ियों में फंसा था। इस कारण रेस्क्यू टीम जब तक मौके पर पहुंचती तब तक तेंदुए की मौत हो चुकी थी।

कोयंबटूर में खाली गोदाम के आसपास घूम रहे तेंदुए को पकड़ा गया
मृत तेंदुए की उम्र 4 से 5 साल बताई जा रही है। जिसके बाद मृत तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और फिर विभाग ने तेंदुए का अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि झाड़ियों में फंसे तेंदुए को निकालने के लिए वन विभाग 2 घंटे तक शिवपुरी से आ रही रेस्क्यू टीम का इंतजार करती रहे और यहां फंदे में फंसे तेंदुए ने जब तक दम तोड़ दिया।
चेन्नई के चिड़ियाघर में शेर और मादा तेंदुए की कोविड का नमूना लेने के दौरान मौत
वहीं वन विभाग का इस मामले में कहना है कि उनके पास रेस्क्यू करने के लिए व्यवस्था नहीं थी, क्योंकि तेंदुए को पकड़ने उसे बेहोश करना पड़ता है जिसके लिए हमने शिवपुरी टीम को सूचना दी थी। बाद में वन विभाग ने तेंदुए के शव को बाहर निकाला तो तेंदुए के पैर तारों में फंसे हुए थे। विभाग के पास पर्याप्त व्यवस्था ना होने की वजह से विभाग तेंदुए को बचाने में विभाग असमर्थ रहा और रेस्क्यू टीम का इंतजार करता रहा। अब बड़ा सवाल यह है कि वन विभाग की मेड की झाड़ियों पर किसने यह तारों का फंदा लगाया था उसकी भी जांच विभाग द्वारा की जा रही है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News