Ashoknagar : अच्छे गेहूं को रिजेक्ट किया तो नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर फैला दिया गेहूं h3>
अशोकनगर : किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा गेहूं खरीदी की जा रही है। बुधवार सुबह किसान जब खरीदी केंद्रों पर अपनी ट्रालियां लेकर पहुंचे किसानों के गेहूं को सर्वेयर ने अमानक बताया दिया (Farmers angry for rejecting good wheat) इसके बाद किसान भरी ट्राली लेकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए (farmers erected trolley at collectorate gate)। जहां उन्होंने अधिकारियों को खरीदी में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए खरीदी में लगे अधिकारियों पर सांठगांठ के आरोप लगा दिए। किसानों ने अपनी-अपनी गेहूं से भरी ट्रॉली कलेक्ट्रेट परिसर में ही खड़ी कर दी थी। वहीं, 15 घंटे बीत जाने के बाद नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर गेहूं से भरी ट्राली फैला दी, जिसके बाद करीब 1 घंटे तक कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद रहा और अधिकारी कर्मचारी परेशान होते रहे।
ग्राम महाना के किसान रामकृष्ण रघुवंशी ने बताया कि वे अपना गेहूं लेकर रावसर खरीदी केंद्र पहुंचे थे, जहां पर सर्वेयर ने उनकी ट्रॉली का गेहूं रिजेक्ट कर दिया। जब किसानों ने वहां हंगामा किया तो सर्वेयर ने वहां पर नियुक्ति नहीं होने की बात कही। जिसके बाद नाराज किसान अपनी गेहूं से भरी ट्रॉलियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और परिसर में ट्रॉली को खड़ा कर दिया। रात भर ट्रॉली कलेक्ट्रेट में खड़ी रही, लेकिन कोई भी अधिकारी-कर्मचारी किसानों की समस्या सुननने नहीं आया। जिसके बाद अगले दिन किसानों ने एकत्रित होकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए। अपनी गेहूं से भरी ट्राली को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर फैला दिया। देखते ही देखते हंगामा हो गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं थे इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन कलेक्ट्रेट के अंदर नहीं जा सके।
एसपी का वाहन लौटाया, एसडीओपी बोले -यह गलत तरीका
किसानों ने जब कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर गेहूं फैला दिया और धरने पर बैठ गए, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और इस दौरान अपने कार्यालय जा रहे पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया को भी किसानों ने नहीं निकलने दिया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अपने वाहन से उतर के किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसान हटने को तैयार नहीं थे। बाद में पुलिस अधीक्षक वहां से अपने वाहन से लौट गए जिसके बाद में एसडीओपी ने किसानों को हटाने की कोशिश की इस वजह से किसान और एसडीओपी के बीच काफी देर तक बहस होती रही। जिसके बाद किसानों को एसडीओपी ने हाथ पकड़ कर शक्ति से हटा दिया
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
एसपी का वाहन लौटाया, एसडीओपी बोले -यह गलत तरीका
किसानों ने जब कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर गेहूं फैला दिया और धरने पर बैठ गए, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और इस दौरान अपने कार्यालय जा रहे पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया को भी किसानों ने नहीं निकलने दिया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अपने वाहन से उतर के किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसान हटने को तैयार नहीं थे। बाद में पुलिस अधीक्षक वहां से अपने वाहन से लौट गए जिसके बाद में एसडीओपी ने किसानों को हटाने की कोशिश की इस वजह से किसान और एसडीओपी के बीच काफी देर तक बहस होती रही। जिसके बाद किसानों को एसडीओपी ने हाथ पकड़ कर शक्ति से हटा दिया