Art Fest Rasrangam- नजर आएंगे कला के कई रंग | Art Fest Rasrangam | Patrika News

229
Art Fest Rasrangam- नजर आएंगे कला के कई रंग | Art Fest Rasrangam | Patrika News

Art Fest Rasrangam- नजर आएंगे कला के कई रंग | Art Fest Rasrangam | Patrika News

जवाहर कला केन्द्रकी ओर से परफॉर्मिंग आर्ट फेस्ट ‘रसरंगम’ का आयोजन शनिवार 5 मार्च से 13 मार्च तक होगा। फेस्ट में शास्त्रीय गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य और रंगमंच की प्रस्तुतियों के साथ ही हास्य कवि सम्मेलन और पेंटर्स आर्टिस्ट कैम्प का आयोजन होगा।

जयपुर

Published: March 03, 2022 08:48:22 pm

जेकेके में परफॉर्मिंग आर्ट फेस्ट रसरंगम कल से
शास्त्रीय गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य और रंगमंच की होंगी प्रस्तुति
लगाया जाएगा हास्य कवि सम्मेलन और पेंटर्स आर्टिस्ट कैम्प
जयपुर। जवाहर कला केन्द्रकी ओर से परफॉर्मिंग आर्ट फेस्ट ‘रसरंगम’ का आयोजन शनिवार 5 मार्च से 13 मार्च तक होगा। फेस्ट में शास्त्रीय गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य और रंगमंच की प्रस्तुतियों के साथ ही हास्य कवि सम्मेलन और पेंटर्स आर्टिस्ट कैम्प का आयोजन होगा। रसरंगम फेस्ट का औपचारिक उद्घाटन कला और संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला करेंगे ,शाम 6.30 बजे जेकेके के रंगायन सभागार में होने वाले इस फेस्ट में 5 मार्च को पंडित सलिल भट्ट सात्विक स्वर संवाद की प्रस्तुति देंगे। 6 मार्च को सुबह सात बजे मोहम्मद अमान का शास्त्रीय गायन और डॉ. विकास गुप्ता का सितार वादन ‘मॉर्निंग रागाज’ और शाम को मोहित टाकलकर निर्देशित’ हुंकारो’ का मंचन किया जाएगा। इसी दिन जोधपुर के लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी सूफी नाइट ‘रेतीला बैंड’ अपनी प्रस्तुति देगा। 7 मार्च को शाम पांच बजे मनोज नायर भोपाल के निर्देशन में नेपथ्य में”शकुंतला’ नाटक, मोहित गंगानी के निर्देशन में प्रोजेक्ट त्रिवेणी कथक, भरतनाट्यम का फ्यूजन दर्शकों को देखने को मिलेगा। फेस्ट में 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्वा नरेश नादिरा जहीर बाबर,इप्शिता चक्रवर्ती सिंह और रुचि भार्गव की ओर से ‘रोल ऑफ वुमन इन थियेट’र विषय पर कला परिचर्चा रखी जाएगी। इसी दिन सुनीता तिवाड़ी नागपाल के निर्देशन में ‘हत्या एक आकार’ की नाट्य प्रस्तुति होगी, साथ ही शाम सात बजे प्रोफेसर सुमन यादव की ओर से शास्त्रीय गायन और डॉ. रेखा ठाकर के निर्देशन में शक्ति शास्त्रीय नृत्य कथक पर आधारित प्रस्तुति होगी।
9 मार्च को अभिषेक मुद्गल के निर्देशन में शाम पांच बजे रश्मि रथी नाटक और शाम सात बजे अजितेश गुप्ता और मोहित अग्रवाल के निर्देशन में ‘जो डूबा सो पार’ नाट्य प्रस्तुति होगी। वहीं 10 मार्च को शाम पांच बजे रुचि भार्गव के निर्देशन में ‘धूप का एक टुकड़ा’ और शाम सात बजे गुलजार हुसैन के निर्देशन में वाधवृंद.वायलिन, सितार, क्लारनेट,दिलरुबा औ तबला की जुगलबंदी होगी। 11 मार्च को शाम सात बजे प्रोफेसर चेतना पाठक शास्त्रीय गायन और डॉ. रिमा गोयल बसंत होरी पर प्रस्तुति देंगी। 12 मार्च को डॉ. सुरेश प्रसाद रंगा के निर्देशन में दी कम्पलीट वुमेन नाटक की प्रस्तुति और शाम सात बजे पीयूष चैहान और प्रीति शर्मा के निर्देशन में स्वरा.कन्टेम्परेरी डांस.कथक ईग्नाईट की प्रस्तुति रखी जाएगी। 13 मार्च को मॉर्निंग रागाज में सुबह सात बजे अंकित भट्ट का सितार वादन और अमित गोस्वामी बीकानेर का सरोद वादन और गोपाल आचार्य के निर्देशन में भोपा भैंरुनाथ नाट्य प्रस्तुति होगी साथ ही शाम सात बजे फाग रंग.कवि सम्मेलन रखा जाएगा।

Art Fest Rasrangam- नजर आएंगे कला के कई रंग

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News