नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है घरवालों की संख्या में भी कमी आती जा रही है. ऐसे में कंटेस्टेंट काफी सहमे नजर आ रहे हैं. अभी उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर में कुछ लोग आ-जा रहे हैं. ऐसे में आगे आने वाले दो हफ्ते काफी टेंशन भरे हो सकते हैं. इसी टेंशन के बीच अर्शी खान (Arshi Khan) का सफर भी बिग बॉस से खत्म हो गया है. एलिमिनेशन में अर्शी का नाम आते ही अली गोनी (Aly Goni) भावुक हो जाते हैं लेकिन यह तो घर का नियम है और अगर बिग बॉस का आदेश है तो उसे कौन टाल पाएगा.
अर्शी हुईं बाहर
खुद को ‘आवाम की जान’ बताने वालीं अर्शी खान (Arshi Khan) का बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का सफर खत्म हो गया है. अर्शी इस बार घर से एलिमिनेट हो गई हैं. हालांकि, जब सलमान (Salman Khan) ने उनसे पूछा था कि कौन सा सदस्य इस बार बेघर हो सकता है तो उन्होंने देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) का नाम लिया था लेकिन बाद में अर्शी ही एलिमिनेट हो गईं. आखिरी अलविदा से पहले अर्शी घर के बाकी कंटेस्टेंट्स से मिलीं और जाते-जाते कहा कि वो राहुल और अली से बराबर प्यार करती हैं. बिग बॉस के घर में अर्शी, अली गोनी (Aly Goni) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई थी हालांकि, बाद में दोनों से अर्शी की अनबन भी हो गई थी.
लोगों को पसंद नहीं आया अर्शी का बाहर जाना
बिग बॉस 14 में अर्शी खान (Arshi Khan) चैलेंजर्स के रूप में आई थीं. वह घर में जितने वक्त रहीं सभी का खूब मनोरंजन करती रहीं. कुछ एपिसोड्स तो ऐसे भी रहे कि अर्शी खान (Arshi Khan) ही पूरे टाइम छाई रहीं. इससे पहले एक बार सलमान खान भी इसका जिक्र कर चुके हैं कि अर्शी खान (Arshi Khan) ने पूरा हफ्ता चलाया है. उनके एविक्शन की बात सुनकर अली गोनी रोने लगते हैं. अर्शी के घर से चले जाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खुश नहीं लग रहे हैं. अर्शी के जाते ही ट्विटर पर #BringBackArshiKhan ट्रेंड करने लगा और लोग उन्हें दोबारा शो में लाने की मांग कर रहे हैं. फिनाले में दो हफ्ते ही बाकी बचे हैं ऐसे में अर्शी का बाहर होना उनके प्रशंसकों को रास नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें- गणेश जी का ऐसा कौन- सा मंदिर है जहां 128 वर्षों से दीपक प्रजव्लित है।
अभिनव और रुबीना की लड़ाई
शो के दौरान, पहली बार अभिनव (Abhinav Shukla) और रुबीना के बीच नोकझोंक देखने को मिली. इस दौरान दोनों काफी टेंस नजर आए. अभिनव को ऐसा लगता है कि रुबीना (Rubina Dilaik) अपने आगे किसी की नहीं सुनती. अभिनव से ऐसी बातें सुनकर रुबीना रोने लगती हैं.