Saif Ali Khan और John Abraham के असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं Arjun Kapoor, इस फिल्म में साथ आएंगे नजर
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने साल 2012 में फिल्म इशकजादे के जरिए हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया था. कम लोग जानते हैं कि इससे पहले तक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे. उन्होंने सलाम-ए-इश्क और कल हो ना हो जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. जिन कलाकारों के साथ अर्जुन ने कभी बतौर AD काम किया था, अब वह जल्द ही उन्हीं के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे.
असिस्टेंट डायरेक्टर थे अर्जुन
HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत में अर्जुन कपूर ने बताया, ‘किस्मत का खेल है, मैं सैफ अली खान के साथ एक फिल्म में असिस्टेंड डायरेक्टर था और फिर जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर था. ये जो फिल्म में अब जिन दो कलाकारों के साथ करने जा रहा हूं, मैं इन दोनों के असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुका हूं.’
जल्द ही साथ आएंगे नजर
हम यहां बात कर रहे हैं अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) की. फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) साथ काम करते नजर आएंगे. इस बारे में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा, ‘सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ बतौर एक्टर काम करना कुछ ऐसा है जिसका मैं पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहा था. वो एक बहुत अनूठे कलाकार हैं. फिल्म में जैकलीन और यामी भी काम कर रहे हैं.’
कब रिलीज होगी फिल्म?
बात करें रिलीज डेट की तो भूत पुलिस (Bhoot Police) को इसी साल सितंबर में रिलीज करने की बात कही जा रही है. वहीं एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) की रिलीज डेट अगले साल फरवरी में रखी गई है. दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है लेकिन देखना होगा कि क्या मेकर्स अपनी फिल्मों को तय समय पर सिनेमाघरों में रिलीज कर पाएंगे या नहीं. कोविड के चलते बहुत सी फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या Remdesivir लगा चुके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिएं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.