Araria News Live Today: किचन में दुपट्टे से लटकता मिला महिला का शव, 2 साल पहले ही हुई थी लव मैरिज

12
Araria News Live Today: किचन में दुपट्टे से लटकता मिला महिला का शव, 2 साल पहले ही हुई थी लव मैरिज

Araria News Live Today: किचन में दुपट्टे से लटकता मिला महिला का शव, 2 साल पहले ही हुई थी लव मैरिज

अररिया: फारबिसगंज के सहबाजपुर वार्ड संख्या एक में दो साल पहले प्रेम विवाह किए नवविवाहिता का संदिग्ध हालत में मौत हो गई। नवविवाहिता का रसोईघर में फांसी से लटका शव मिला। जिसे देख आनन-फानन में परिजनों उसे लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने छह घंटे पहले ही नवविवाहिता की मौत हो जाने की बात कही। मामले में मायके वालों ने दहेज के लिए गला दबाकर फांसी पर लटका कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।वहीं ससुराल वाले सहित पति सोनू कुमार मंडल का कहना है कि दुपट्टा से फांसी लगाकर खुद से खुदकुशी की है। सूचना के बाद बथनाहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर मृतका कंचन देवी के पति सोनू कुमार मंडल ने बताया कि उनकी शादी 2021 में 11 फरवरी को प्रेम प्रसंग में हुई थी।

रात में काम से लौटने के बाद सोने के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी से पैर दबवाया था, लेकिन उस समय भी वह गुस्से में थी। लेकिन गुस्सा का कारण नहीं बताई। सुबह में जब उनकी बहन किचन में गई तो देखा कि दुपट्टे के सहारे भाभी कंचन देवी फांसी पर झुली हुई थी, जिसके बाद उसके हो हल्ला के बाद परिजन सहित अगल बगल के लोग पहुंचकर उसे नीचे उतारा और आनन-फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
हाथ की नस काटी, फिर फांसी का फंदा लगाकर दी जान… पत्नी और ससुराल वालों से परेशान पति ने उठाया खौफनाक कदमजहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने छह घंटा पहले ही कंचन देवी को मौत हो जाने की जानकारी दी। दूसरी ओर अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई विक्रम कुमार मंडल ने पति सहित ससुराल वालों पर पांच लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल के लिए गला दबाकर फांसी पर लटका कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि शादी के बाद से ससुराल वाले कंचन को मायके आने नहीं दे रहे थे।
Bihar: गांव के एक आदमी से बात करती दिखी भाभी, देवर ने रची घिनौनी साजिश, अवैध संबंध का आरोप लगाकर किया बड़ा खेलसात आठ महीना पहले उनकी शादी थी और अपनी बहन को लेने के लिए गया था तो उनके बहनोई सोनू कुमार मंडल ने पांच लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल देने के साथ कंचन को मां के द्वारा अपनी मां के पैर छूकर माफी मांगने का शर्त रखा था। बहन से मिलने नहीं देने का भी आरोप ससुराल वालों पर लगाया।

दूसरी ओर मौके पर पहुंचे बथनाहा ओपी के पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना पर आने की बात कही। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।

रिपोर्ट: राहुल कुमार ठाकुर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News