संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की मां करीमा बेगम (Kareema Bagum) का सोमवार (28 दिसंबर) को चेन्नई में निधन हो गया. रहमान ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है.
नई दिल्ली: ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड विनर संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की मां करीमा बेगम (Kareema Bagum) का सोमवार (28 दिसंबर) को चेन्नई में निधन हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां की एक फोटो शेयर कर इसकी पुष्टि की है. बता दें कि पिछले कुछ समय से उनकी मां बीमार थीं, जिसके चलते उनका निधन हुआ. सूत्रों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार आज होगा.
रहमान ने शेयर की पोस्ट
सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) के पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने इसपर कमेंट कर करीमा बेगम (Kareema Bagum) को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. रहमान ने अपने आफिसियल ट्विटर अकाउंट पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की. सिंगर ने तस्वीर के साथ कुछ भी कैप्शन नहीं दिया है. फैंस लागातार रहमान की मां की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
अपने मां के करीब थे रहमान
9 साल की उम्र में रहमान के पिता का निधन हो गया था. रहमान अपनी मां के सबसे करीब थे. करीमा बेगम की शादी एक भारतीय संगीतकार राजगोपाल कुलशेखरन से हुई थी, जो मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों के लिए काम करते थे. उन्होंने 52 फिल्मों के लिए संगीत दी और 100 से अधिक फिल्मों के लिए संगीत संवाहक (music conductor) थे. एक संगीत निर्देशक के रूप में उनका पहला गीत ‘छोटा मुथल चुडाला वर’ (Chotta Muthal Chudala Vare) था, जो केरल में एक बड़ी हिट साबित हुई थी.