April 2022 Bollywood Clash: यश और थलापति विजय को टक्कर दे पाएंगे शाहिद कपूर? हीरोपंती 2 और रनवे 34 में भी होगा क्लैश h3>
अप्रैल का महीना शुरू हो गया है और पहले ही दिन एक ओर जहां जॉन अब्राहम (John Abraham), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फिल्म अटैक (Attack) रिलीज हुई है तो दूसरी ओर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर श्रेयस तलपड़े स्टारर ‘कौन प्रवीण तांबे’ (Kaun Pravin Tambe) रिलीज हुई है। चूंकि ‘कौन प्रवीण तांबे’ ओटीटी रिलीज है तो उसे अटैक के साथ सीधे तौर पर क्लैश नहीं कहा जा सकता है, हालांकि इस महीने कुछ और फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा। क्लैश की लिस्ट में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जर्सी (Jersey) और यश (Yash) की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) भी शामिल है।
बीस्ट वर्सेज केजीएफ 2 और जर्सी: 13 अप्रैल को थलपति विजय की फिल्म बीस्ट रिलीज होगी। फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े जलवा बिखेरेंगी। फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म के पोस्टर्स ने ही दर्शकों के बीच जोरदार एक्साइटमेंट बनाकर रखा है। बीस्ट के बाद अगले दिन 14 अप्रैल को यश स्टारर और इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होगी। फिल्म में जोरदार डायलॉग्स और एक्शन देखने को मिलेंगे। फिल्म में यश के साथ ही इस बार रवीना टंडन और संजय दत्त भी नजर आएंगे। केजीएफ 2 के अलावा 14 अप्रैल को ही फिल्म जर्सी रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फिल्म की कहानी उस पिता की है, जो बेटे के लिए एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में एंट्री करता है।
हीरोपंती 2 वर्सेज रनवे 34: फिल्म हीरोपंती से डेब्यू करने के बाद टाइगर श्रॉफ इसके दूसरे पार्ट हीरोपंती 2 के साथ तैयार हैं। 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली हीरोपंती 2 में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में टाइगर जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे। हीरोपंती 2 के अलावा 29 अप्रैल 2022 को ही रनवे 34 रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अहम किरदारों में होंगे। अजय देवगन निर्देशित इस फिल्म का नाम पहले मेडे था।
संबंधित खबरें
दसवीं वर्सेज हुड़दंग: 7 अप्रैल को अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर स्टारर फिल्म दसवीं रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन एक नेता के किरदार में जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाता है और फिर जेल से ही 10वीं की परीक्षा देता है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। वहीं दूसरी ओर 8 अप्रैल को निखिल नागेश भाट के निर्देशन में बनी हुड़दंग रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी कौशल के साथ ही नुसरत भारूचा और विजय वर्मा प्रमुख किरदारों में होंगे। हालांकि ये ओटीटी वर्सेज सिनेमा है, लेकिन अभिषेक का ओटीटी पर होना भी हुड़दंग पर असर डाल सकता है।
अप्रैल का महीना शुरू हो गया है और पहले ही दिन एक ओर जहां जॉन अब्राहम (John Abraham), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फिल्म अटैक (Attack) रिलीज हुई है तो दूसरी ओर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर श्रेयस तलपड़े स्टारर ‘कौन प्रवीण तांबे’ (Kaun Pravin Tambe) रिलीज हुई है। चूंकि ‘कौन प्रवीण तांबे’ ओटीटी रिलीज है तो उसे अटैक के साथ सीधे तौर पर क्लैश नहीं कहा जा सकता है, हालांकि इस महीने कुछ और फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा। क्लैश की लिस्ट में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जर्सी (Jersey) और यश (Yash) की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) भी शामिल है।
बीस्ट वर्सेज केजीएफ 2 और जर्सी: 13 अप्रैल को थलपति विजय की फिल्म बीस्ट रिलीज होगी। फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े जलवा बिखेरेंगी। फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म के पोस्टर्स ने ही दर्शकों के बीच जोरदार एक्साइटमेंट बनाकर रखा है। बीस्ट के बाद अगले दिन 14 अप्रैल को यश स्टारर और इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होगी। फिल्म में जोरदार डायलॉग्स और एक्शन देखने को मिलेंगे। फिल्म में यश के साथ ही इस बार रवीना टंडन और संजय दत्त भी नजर आएंगे। केजीएफ 2 के अलावा 14 अप्रैल को ही फिल्म जर्सी रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फिल्म की कहानी उस पिता की है, जो बेटे के लिए एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में एंट्री करता है।
हीरोपंती 2 वर्सेज रनवे 34: फिल्म हीरोपंती से डेब्यू करने के बाद टाइगर श्रॉफ इसके दूसरे पार्ट हीरोपंती 2 के साथ तैयार हैं। 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली हीरोपंती 2 में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में टाइगर जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे। हीरोपंती 2 के अलावा 29 अप्रैल 2022 को ही रनवे 34 रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अहम किरदारों में होंगे। अजय देवगन निर्देशित इस फिल्म का नाम पहले मेडे था।
संबंधित खबरें
दसवीं वर्सेज हुड़दंग: 7 अप्रैल को अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर स्टारर फिल्म दसवीं रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन एक नेता के किरदार में जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाता है और फिर जेल से ही 10वीं की परीक्षा देता है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। वहीं दूसरी ओर 8 अप्रैल को निखिल नागेश भाट के निर्देशन में बनी हुड़दंग रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी कौशल के साथ ही नुसरत भारूचा और विजय वर्मा प्रमुख किरदारों में होंगे। हालांकि ये ओटीटी वर्सेज सिनेमा है, लेकिन अभिषेक का ओटीटी पर होना भी हुड़दंग पर असर डाल सकता है।