Anupama Spoiler Alert: शाह हाउस पहुंचकर वनराज को उसकी औकात दिखाएगा अनुज कपाड़िया, छीन लेगा नया प्रोजेक्ट

149
Anupama Spoiler Alert: शाह हाउस पहुंचकर वनराज को उसकी औकात दिखाएगा अनुज कपाड़िया, छीन लेगा नया प्रोजेक्ट


Anupama Spoiler Alert: शाह हाउस पहुंचकर वनराज को उसकी औकात दिखाएगा अनुज कपाड़िया, छीन लेगा नया प्रोजेक्ट

नई दिल्ली: TRP में नंबर एक पर ‘अनुपमा’ (Anupama) की दमदार वापसी हो चुकी है. इसका पूरा क्रेडिट इस सीरियल की आजकल चल रही स्टोरी को जाता है. वहीं आने वाले एपिसोड में दर्शकों को इतना धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिसे जानकर दर्शक हैरान रह जाएंगे.

बापू जी देंगे अनुपमा का साथ

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia)  अनुपमा को शाह हाउस छोड़ने आता है. इसके बाद अनुपमा घर के अंदर आती है और बापू जी से कहती है कि मैं यहां से आसुओं के साथ गई जरूर थी लेकिन लोटी हूं गर्व के साथ. लोगों का क्या है वो तो कहते ही रहेंगे उनका काम है कहना. अनुपमा की बातें सुनकर बापू जी इमोशनल हो जाते हैं. इसके बाद वो अनुपमा से कहते हैं कि किंजल के ठीक होते ही मैं सबसे वो कहूंगा जो तुम उस दिन सबसे अपने जन्मदिन वाले दिन कहना चाहती थी.

अनुज को सताएगी अनुपमा की याद

इसके बाद अनुज कपाड़िया अनुपमा (Anupama) को वीडियो कॉल करता है और कहता है कि उसे उसकी बहुत याद आ रही है. अनुज अनुपमा से कहता है कि उसने वहां पर उसे कुछ दिन रहने के लिए सिर्फ भेजा है.

अनुज अनुपमा एक साथ करेंगे आरती

शाह हाउस में भगवान भोलेनाथ की पूजा हो रही है. तभी आरती की थाल वनराज अनुपमा को देता है. अनुपमा जैसे ही भोलेनाथ की आरती करना शुरू करती है वैसी ही अनुज कपाड़िया आ जाता है और अनुपमा की आरती की थाल पकड़ लेता है. अनुज को देख अनुपमा खुश हो जाती है. इसके बाद दोनों मिलकर एक साथ आरती करते हैं. इन दोनों को देखकर वनराज शाह (Vanraj Shah) गुस्से से तिलमिला जाता है.

वनराज को करारा जवाब देगा अनुज कपाड़िया

अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) को इस तरह से आरती करता देख वनराज शाह गुस्से में लाल हो जाता है. वनराज अनुज से कहता है कि अगर कोई घर में घुस जाए तो उसे घर से बाहर निकाला जाता है. जवाब में अनुज कहता है कि अगर कोई मेहमान आए तो. मुझे यहां पर बापू जी ने इनवाइट किया है तो मैं यहां पर बापू जी का मेहमान हूं.

अनुज से वनराज से छीना कॉन्ट्रैक्ट

इसके बाद वनराज और अनुज दोनों के फोन की घंटी एक साथ बजती है. दोनों फोन उठाते हैं. वनराज फोन रखकर जहां गुस्से में तिलमिलाया हुआ दिखता है तो वहीं अनुज खुश हो जाता है. इसके बाद अनुज अनुपमा से कहता है कि जिस कॉन्ट्रैक्ट के लिए उसने बिड किया था वो उसे मिल गया है. अनुपमा अनुज की बात सुनकर खुश हो जाती है.

वनराज का फूटा गुस्सा

गुस्से में तिलमिलाया वनराज  (Vanraj Shah) कहता है कि मिला नहीं है छीना है तुमने. इसके बाद तोषू कहता है कि ये वही कॉन्ट्रैक्ट है जिसके लिए मैंने और पापा ने दिनरात मेहनत की थी. अनुज कहता है कि मुझे इस बारे में पता नहीं था. बिजनेस में ऐसा होता रहता है. इसके बाद तोषू कहता है कि एक तो हमसे कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया ऊपर से ताना मार रहे हो. जवाब में अनुज कहता है कि छीना नहीं है अपनी मेहनत से हासिल किया है. इसके बाद वनराज आवाज ऊंची करता है तो अनुज उतनी ही ऊंची आवाज में वनराज को जवाब देता है.

 

यह भी पढ़ें-  ‘आश्रम’ वेब सीरीज की बबिता ने बिखेरा हुस्न का जलवा, तस्वीर देख फैंस हुए फिदा

 

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link