Anupama Spoiler Alert: अनुपमा को अनुज कपाड़‍िया ने लगाई फटकार, मालव‍िका-वनराज में हुई लड़ाई

147
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा को अनुज कपाड़‍िया ने लगाई फटकार, मालव‍िका-वनराज में हुई लड़ाई


Anupama Spoiler Alert: अनुपमा को अनुज कपाड़‍िया ने लगाई फटकार, मालव‍िका-वनराज में हुई लड़ाई

टीवी की दुनिया के नंबर-1 शो ‘अनुपमा’ (Anupama Spoiler Alert) में इन दिनों नए सिरे से कई जबरदस्‍त ट्विस्‍ट आ रहे हैं। अनुपमा की जिंदगी में खलबली मची हुई है, वहीं वनराज के लिए भी परेशानी बढ़ गई है। अनुज कपाड़‍िया (Gaurav Khanna) और वनराज (Sudhanshu Pandey) की सीधी टक्‍कर हो रही है। वनराज जहां घर में महाश‍िवरात्र‍ि को लेकर उत्‍साहित है, वहीं यह खास मौका उसके लिए नई मुसीबत लेकर आया है। वनराज के हाथों से बड़ा कॉन्‍ट्रैक्‍ट निकल गया है और यह अनुज की झोली में जाकर गिरा है। वनराज अपनी इस हार को बर्दाश्‍त नहीं कर पा रहा है और बौखला गया है। मंगलवार, 15 मार्च 2022 के एपिसोड में शाह हाउस में एक बार फिर घमासान मचने वाला है। यही नहीं, इस बार अनुज भी अनुपमा (Rupali Ganguly) पर भड़क गया है।

अनुज को देखकर फूटा बा का गुस्‍सा
मंगलवार के एपिसोड (Anupama 15 March Episode) में जमकर हंगामा होगा। शाह हाउस में जश्‍न का माहौल है, लेकिन तभी वहां अनुज की एंट्री होती है। अनुज को वहां देख बा का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है। वह अनुज को बेशर्म तक कहती हैं। लेकिन यह बात बाबू जी को पसंद नहीं आती। वह अनुज को सपोर्ट करते हैं। वनराज इस मौके का फायदा उठाता है और अनुज को नीचा दिखाने की कोशिश करता है। अनुज खुलासा करता है कि उसके कहने पर ही मालविका ने उसे दोबारा नौकरी पर रखा है। यह सुनते ही वनराज के होश उड़ जाते हैं।

अनुपमा को अनुज ने लगाई फटकार
शाह हाउस में अनुपमा किचन में है और गुझ‍िया बना रही है। अनुज जब यह देखता है तो अनुपमा को डांटने लगता है। अनुज कहता है कि बाकी सभी लोग साथ में मिलकर त्योहार मना रहे हैं तो वह अकेले किचन में काम रही है। अनुज उसे समझाता है कि वह शाह हाउस में किंजल की देखभाल करने आई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपनी खुशियों को दांव पर लगा दे। अनुपमा को एहसास होता है कि अनुज को उसकी खुश‍ियों की परवाह है। वह इमोशनल हो जाती है।

वनराज और अनुज लड़ाएंगे पंजा
सोमवार के एपिसोड में हमने देखा कि समर प्रेग्नेंट किंजल का ध्यान रख रहा है। लेकिन दोनों की बॉन्डिंग को पारितोष गलत अर्थों में ले लेता है। आगे भी वह अपनी सोच नहीं बदलता। मौका पाते ही वह हर बात पर समर को निशाना बनाता है। इधर, जश्‍न के माहौल के बीच अनुज और वनराज पंजा लड़ाते हुए नजर आएंगे। दोनों के बीच की यह जंग देख अनुपमा हैरान है। वह अनुज का साथ देती है। वनराज यह देखकर तिलमिला जाता है।

वनराज और मालविका में हुई लड़ाई
वनराज गुस्‍से में है और इसी बीच उसकी मालविका से झड़प होती है। मालविका उससे कहती है कि वह अपनी जगह न भूले और अच्‍छे से व्‍यवहार करे। वह वनराज से कहती है कि वो बॉस की तरह बर्ताव न करे। वह वर्क कल्‍चर की बात करती है और कहती है कि वनराज कंपनी के लिए मिसफिट है। वह वनराज को फायर करना चाहती है। लेकिन तभी अनुज उसे बचा लेता है। वह मालविका को समझाता है कि उसे वनराज को काम से नहीं निकालना चाहिए।

अनुपमा को अनुज कपाड़‍िया ने लगाई फटकार, मालव‍िका-वनराज में हुई लड़ाई



Source link