Anupama Promo: अनुपमा को हराने के लिए काव्या का नया पैंतरा, किंजल को बनाया मोहरा

502
Anupama Promo: अनुपमा को हराने के लिए काव्या का नया पैंतरा, किंजल को बनाया मोहरा

Anupama Promo: अनुपमा को हराने के लिए काव्या का नया पैंतरा, किंजल को बनाया मोहरा

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी इन दिनों फिल्मी स्टाइल में चल रही है. शो में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. दो सौतनों की लड़ाई इतना आगे निकल गई है कि अब सिर्फ पति नहीं बल्कि परिवार के और भी सदस्यों को मोहरा बनाया जा रहा है. काव्या (Madalsa Sharma) घायल शेरनी की तरह है, जो अब एक नई चाल चलने के लिए तैयार है. इस चाल से अनुपमा का परिवार बिखरने वाला है. अनुपमा अपने परिवार को कैसे संभालेगी ये देखना दिलचस्प होगा.

परिवार को बिखेरना चाहती है काव्या

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा (Anupama) दोनों ही नौकरी करने लगे हैं. इसी बीच काव्या की नौकरानी गीता को भी घर से निकाल बाहर किया गया है. अनुपमा-वनराज (Anupama-Vanraj) एक बार फिर से नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में काव्या जल-भुन रही है. अब उसने अनुपमा से निपटने के लिए एक नई तरकीब खोजी है. काव्या ने फूट डालो राज करो नीति को अपना लिया है. उसने अनुपमा के परिवार को बिखेरना शुरू कर दिया है और इसके लिए वो सबसे पहला मोहरा किंजल को बना रही है.

किंजल को बनाया मोहरा

किंजल, अनुपमा (Anupama) की बहू है, ऐसे में काव्या दोनों के बीच लड़ाई पैदा कर रही है. सामने आए प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा की बड़ी बहू किंजल (Nidhi Shah) को काव्या बहकाने में लगी है. वो उसे अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. प्रोमों में दिखाया गया कि अनुपमा काम पर जाते समय किंजल से कहती है कि उसने खाना बना दिया है, बस रोटी बनाना ही बाकी है और वो उसे किंजल देख ले. किंजल इस बात पर कुछ कह नहीं पाती. काव्या ये बात सुन रही होती है.

काव्या होगी चाल में कामयाब

किंजल से काव्या (Madalsa Sharma) कहती है कि जब से अनुपमा (Anupama) जॉब करने लगी है सारा भार किंजल पर आ गया है. आगे कहती है कि लगता है कि घर को अनुपमा पार्ट 2 मिल गई है. इसके बाद शाम को खाने की टेबल पर रोटी के डिब्बे में रोटी नहीं होती है, ऐसे में अनुपमा बोलती है कि किंजल बेटा रोटी नहीं बनाई क्या. इस पर किंजल कहती है हर दिन रोटी बनाना जरूरी है क्या? अनुपमा जवाब में कहती है कि बा-बापूजी को रोटी खाने की आदत है. तुरंत ही इसके जवाब में किंजल कहती है आदत बदली भी तो जा सकती है.

परिवार में पड़ेगी फूट

ये बात कह कर खाने की टेबल से किंजल चली जाती है. इसके बाद ही बा-बापू जी भी खाने की टेबल से उठ जाते हैं. अनुपमा (Anupama) इससे परेशान हो जाती है. दूर खड़ी काव्या (Madalsa Sharma) कहती है ये तो शुरुआत है आगे-आगे देखो होता है क्या. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में खूब धमाल मचने वाला है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा इसका क्या तोड़ निकालती है.

यह भी पढ़ें: त्वचा पर लाल दाने और खुजली, चुभन के लिए आयुर्वेदिक उपचार ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link