Anna Hazare on Arvind Kejriwal | अगर अन्ना की बात मानते तो जेल नहीं जाते केजरीवाल, कई साल पहले की थी भविष्यवाणी | Navabharat (नवभारत) h3>
नवभारत स्पेशल डेस्क: लोकसभा चुनाव के पहले गुरुवार की रात देश में एक बड़ी घटना हुई। दरअसल दिल्ली के कथित शराब घोटाले (delhi liquor scam) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे में अब केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। इन सबके बीच अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसकी पुरे देश में चर्चा हो रही है।
अन्ना की केजरीवाल को 2 बार चिट्ठी
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे ने कहा कि ”मुझे दुख होता है कि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी।” इतना ही नहीं बल्कि आगे अन्ना हजारे ने कहा कि ”केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद नई शराब नीति को लेकर मैंने उन्हें दो बार चिट्ठी लिखी थी। मुझे दुख होता है कि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और अब वो इसमें गिरफ्तार हो गए” इस तरह का बड़ा बयान अन्ना द्वारा दिया गया है।
केजरीवाल ने ध्यान में नहीं रखी बात
इस बारे में बात करते हुए हजारे ने कहा कि ”जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नए-नए हमारे साथ आए थे, तब मैंने कहा था कि हमेशा देश की भलाई के लिए काम करना। लेकिन उन्होंने इस बात को ध्यान में नहीं रखा।”
#WATCH | Ahmednagar, Maharashtra: On ED arresting Delhi CM Arvind Kejriwal, Social activist Anna Hazare says, “I am very upset that Arvind Kejriwal, who used to work with me, raise his voice against liquor, is now making liquor policies. His arrest is because of his own deeds…” pic.twitter.com/aqeJEeecfM
— ANI (@ANI) March 22, 2024
नहीं दूंगा कोई सलाह
आगे हजारे ने कहा कि ”मैं अब उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा। कानून और सरकार को जो करना होगा वो करे।” जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली की नई शराब नीति नवंबर 2021 में लागू हो गई थी। लेकिन शुरू से ही ये नीति विवादों में रही। बाद में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें शराब नीति में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया फिर इसके बाद में सीबीआई ने केस दर्ज किया। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया। जिसे लेकर कल केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें
अब तक ये नेता गिरफ्तार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली के इस कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार होने वाले केजरीवाल चौथे बड़े नेता हैं। ज्ञात हो कि उनसे पहले पिछले साल 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे। पिछले साल ही 4 अक्टूबर को ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया। फिर इसी महीने 15 मार्च को ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं। आज पीएमएलए कोर्ट में केजरीवाल की पेशी।
केजरीवाल ने ली याचिका वापस
इस बीच आपको बता दें कि केजरीवाल के वकीलों ने उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन अब उन्होंने ये याचिका वापस ले ली है। कहा जा रहा है कि केजरीवाल बैकफुट पर आ गए है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि दरअसल केजरीवाल की रिमांड और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका एक दूसरे से क्लैश कर रही थी। इसलिए हमने याचिका वापस लेने का फैसला किया। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या आगे केजरवाल की मुसीबतें कम होती है या फिर और भी बढ़ते ही जायेगी।