‘स्मार्ट जोड़ी’ जीतने के बाद बोलीं अंकिता लोखंडे- जबसे पति विक्की जैन का मिला साथ, बदल गई लाइफ

230
‘स्मार्ट जोड़ी’ जीतने के बाद बोलीं अंकिता लोखंडे- जबसे पति विक्की जैन का मिला साथ, बदल गई लाइफ

‘स्मार्ट जोड़ी’ जीतने के बाद बोलीं अंकिता लोखंडे- जबसे पति विक्की जैन का मिला साथ, बदल गई लाइफ

टीवी ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) का खिताब जीत लिया है। उन्होंने शादी के कुछ दिनों बाद ही इस रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। 25 लाख कैश प्राइज और गोल्डन गठबंधन ट्रॉफी के साथ अब वह अपनी सिक्स्थ (6th) मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट भी कर रहे हैं। और बेहद खुश भी हैं। इस कामयाबी के बाद अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस खूबसूरत पल के बारे में अपने मन की बातें बयां की हैं।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बलराज और दीप्ती (Balraj Syal and Deepti Tuli) को कड़ी टक्कर देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। हालांकि वह दोनों रनर अप डिक्लेयर किए गए लेकिन शो के पहले सीजन का टाइटल तो अंकिता और उनके पति ने ही जीता है। खैर, शेयर किए गए वीडियो में अंकिता और विक्की को बॉलिवुड कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा (Ritiesh Deshmukh and Genelia Deshmukh) प्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘देखो हम कितनी दूर आ गए हैं विक्की, हमें इसके मायने पता हैं। हमने इस पल को बड़ा बनाया है।’

Smart Jodi Winner: अंकिता लोखंडे और विक्‍की जैन ने जीता ‘स्मार्ट जोड़ी’ का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिला बड़ा कैश प्राइज
जीत के बाद अंकिता लोखंडे ने कही ये बात
फिनाले एपिसोड में अंकिता ने विक्की के साथ इस शो में हिस्सा लेने पर कहा था कि उनके पति उनकी तरह न तो ऐक्टर हैं और न एक अच्छे डांसर। लेकिन फिर भी उन्होंने ऐक्ट्रेस का साथ दिया। ETimes को दिए एक इंटरव्यू में ऐक्ट्रेस ने बताया, ‘वह शो पर बहुत अच्छे थे। मुझे भी मालूम चला कि शो पर विक्की ने भी मेरी ही तरह कॉम्पिटिटिव स्प्रिट दिखाई है। और उन्होंने मेरे से ज्यादा अच्छा किया। मुझे ऐसा लगता था कि विक्की कैमरे के सामने शर्माते हैं। लेकिन वह बढ़ियां एंटरटेनर हैं। हम दोनों साथ में अच्छे हैं और एक-दूसरे को अपनी बातें भी सही से कह लेते हैं।’

Smart Jodi: विक्की जैन ने की पत्नी अंकिता लोखंडे की दिल खोल कर तारीफ, बोले- हम हैं दो जिस्म एक जान
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को हुए 6 महीने
अंकिता ने कहा कि वह इस शो को जीतीं क्योंकि वह असली हैं। रियल हैं। और इस शो के जरिए उन्हें साथ में समय बिताने का खासा समय मिल गया। ‘नहीं को विक्की अपने काम की वजह से बिलासपुर में ही ज्यादा समय बिताते हैं।’ ऐक्ट्रेस ने इस जीत का क्रेडिट विक्की को ही दिया है। उन्होंने कहा कि वह जीवन में एक बैलेंस लेकर आए हैं। ‘जैसे इनका साथ मिला है, मैं एक अलग ही इंसान बन चुकी हूं। वह एक बैलेंस्ड व्यक्ति हैं, जो मेरी लाइफ में बैलेंस लेकर आए हैं। मैं उन्हें सभी चीजों के लिए, जो भी विक्की ने मेरे लिए किया, सिर्फ थैंक्यू कहना चाहती हूं।’ बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी दिसंबर, 2021 में हुई थी। अब उनकी शादी को 6 महीने हो चुके हैं।

Source link